खारूपेटीया। समाज की जड़ों को झकझोर कर रख देने वाले खारूपेटीया में हाल ही भाई द्वारा भाई की नृशंस हत्या पर संज्ञान लेने तथा संतप्त परिवार से मिल कर सांत्वना देने हेतु प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा एवं साथी पदाधिकारी खारूपेटीया पहुंचे। मारवाड़ी सम्मेलन खारूपेटीया शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर घटना की जानकारी ली। जानकारी में पता चला कि इस घटनाक्रम के पीछे सिर्फ मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा नहीं है। कारणों पर चर्चा हुई तो घटना के पीछे अभियुक्त के अलावा और भी असमाजिक तत्वों का हाथ महसूस हुआ।
सम्मेलन परिवार ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए समाज के हर सम्भव सहयोग एवं साथ देने के प्रति आश्वस्त किया।
परिजनों से मिलने के पश्चात श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला में सम्मेलन खारूपेटीया शाखा ने समाज बंधुओं के साथ वैचारिक बैठक आयोजित कर विषय वस्तु पर चर्चा की। जिसमें प्रांत एवं शाखा पदाधिकारियों ने एवं उपस्थित समाज बंधुओं ने अपने विचार एवं सुझाव सांझा किये। इसमें बहनों ने भी अपनी बात रखते हुए अपनी जागरूकता का बोध कराया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शोक संतप्त परिवार के साथ उनकी ताकत बन कर उनका आत्मबल बढ़ाया जाए तथा उनका सम्बल बनें। ऐसी घटना की पूनरावर्ति न हो इसके लिए समाज जागरूक होगा तथा बच्चों को बुरे व्यसनों से बचाने, उसकी संगत की जानकारी रखने, उसके पोकेट खर्च की राशि कहां खर्च हो रही है पर संज्ञान रखने तथा मोबाइल का सदुपयोग करने, बच्चे मोबाइल में कोनसा गेम खेल रहे हैं इसकी पूर्ण जानकारी रखें। इसके साथ मामले की तह तक पहुंचने के लिए प्रशासन एवं आवश्यकता पड़ने पर सरकार के साथ सम्पर्क स्थापित करने का निर्णय हुआ।
बैठक के पश्चात सम्मेलन का प्रतिनिधिमंडल, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा की अगुवाई में मुख्यालय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चांडक, महामंत्री विनोद कुमार लोहिया, शाखा अध्यक्ष पवन पोद्दार, सचिव गणेश तोषनीवाल, वरिष्ठ सदस्य दीपक बुच्चा, मनीष तोषनीवाल के साथ मंगलदेई स्थित SP आफिस में पुलिस अधीक्षक, दरंग प्रकाश सोनवाल से मुलाकात कर विषय वस्तु पर चर्चा कर समाज को दूषित करने वाले नशा व्यापारियों पर अंकुश लगाने तथा मामले की तह तक पहुंचने का अनुरोध किया।
क्या है लोमहर्षक हत्याकांड जानिए
दरंग जिले के खारुपेतिया में इस लोमहर्षक हत्याकांड में बड़े भाई ने एक मोबाइल फोन के लिए अपने छोटे भाई की निर्दयता से हत्या कर दी। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खारुपेटीया के व्यवसाई बबलू जैन का छोटा बेटा हर्षित जैन (13) बुधवार को दोपहर से लापता था। कक्षा सातवीं में पढ़ने वाला हर्षित बीमार होने के बावजूद पढ़ने में बहुत तेज था। परिवार वालों के साथ साथ खारुपेटीया पुलिस ने सूचना प्राप्त होने के बाद से ही हर्षित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने श्री हनुमान मंदिर के पास स्थित उसके घर से निकलने के साथ-साथ नगर के विभिन्न स्थान पर स्थित सीसीटीवी को खंगालने का कार्य शुरू होने और अपने छोटे भाई हर्षित को दैनिक बाजार में देखने के दावा करने वाला बड़ा भाई नमन की पोल खुली शुरू हो गई।दैनिक बाजार के एक प्रतिष्ठान के सामने देखने की बात भी झूठी साबित हुई। तो पुलिस ने हर्षित के घर से निकलने का सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए श्री हनुमान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का कार्य शुरू किया। उसमें देखा गया कि नमन अपने छोटे भाई हर्षित को साइकिल के पीछे बैठा कर दो दो बार ठाकुर पट्टी की ओर ले गया फिर एक बार बालचंद सुराणा पथ की ओर ले गया और अंत में ठाकुर पट्टी की ओर ले गया और ठाकुर पट्टी से वापस अकेला आया। फिि घर जाकर अपना कपड़ा बदल कर पैदल अपने काम पर चला गया। यह सब सुबह करीबन 8:15 से 9:55 के बीच हुआ जो सीसीटीवी मे देखने को मिला। सीसीटीवी में बड़े भाई की इस हरकत को देखकर पुलिस ने उसे बार-बार पूछताछ की और उसने बार-बार अपना स्टेटमेंट बदलना शुरू कर दिया। कभी वह पुलिस टीम को नगर के मेलाघाट में सुनसान सुनसान स्थान पर तालाब के किनारे ले जाता तो कभी दूसरे स्थान पर। इसी तरह रातभर गुमशुदा हर्षित की तलाश में पुलिस के साथ-साथ समाज के लोग इधर-उधर दौड़ते रहे। लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। इसके पश्चात आज सुबह करीबन 8:00 बजे ग्रामीणों ने नगर के पास बोलागोरा गांव में एक सुनसान स्थान पर हर्षित का शव बरामद किया। हर्षित के सीने पर दो बार चाकू से वार कर और गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इसके पश्चात जिले के पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) निरुपम हजारिका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) रोजी तकदार, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) प्रांजल बोरा और धूला थाना के प्रभारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दंडाधिकारी समीर चौधरी की उपस्थिति में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को मंगलदेई असामरिक चिकित्सालय में भेज दिया गया। जहां से उन्नत पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय में भेजा गया। इधर हर्षित का शव मिलने के बाद पुलिस ने बड़े भाई नमन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और अंत में वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि भाई हर्षित उससे हमेशा मोबाइल को लेकर झगड़ा करता रहता था। इसलिए वह परेशान रहता था और बुधवार को भी वह मोबाइल को लेकर झगड़ा करने के पश्चात मोबाइल को फेंक दिया था। इसलिए उससे गुस्सा आ गया और उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा। इसलिए अपने घर से एक चाकू लेकर उसे साइकिल पर बैठाकर सुनसान स्थान की तलाश में इधर से उधर ले गया और अंत में बोलोगोरा गांव में सुनसान स्थान पर चाकू से गला काटकर हत्या कर दिया। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) रोजी तकदार ने बताया 24 घंटे के अंदर ही गुमशुदगी और हत्या का मामला सुलझा लिया गया है। आपसी झगड़े को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। यह बात हत्या के आरोपी नमन ने स्वीकार कर ली है। लेकिन पुलिस कई कोण से इस मामले की जांच कर रही है। अगर दूसरा कोई नाम हुआ तो वह भी सामने आ जाएगा। इसलिए हत्या के आरोपी नमन को आज गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत में पेश करने के पश्चात न्यायिक जिम्मा में लेने का प्रयास किया जाएगा।इधर सामाजिक स्तर पर चर्चा है कि हत्या के आरोपी नमन नशा करता था। साथ ही आईपीएल सहित अन्य जुआ भी खेलता था। और गलत संगत में पड़ गया था। जिसके कारण इतना बड़ा कांड हो गया। इधर इस घटना को लेकर नगर में व्यापक चर्चा होने के साथ-साथ डर का भी माहौल है कि आखिर एक सगा भाई अपने भाई को इस तरह कैसे हत्या कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें