जीएसटी पूरे राष्ट्र के लिए गेम चेंजर की भूमिका अदा कर रहा है: राकेश अग्रवाल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जीएसटी पूरे राष्ट्र के लिए गेम चेंजर की भूमिका अदा कर रहा है: राकेश अग्रवाल

 


गुवाहाटी। जीएसटी के लागू होने की छठी वर्षपूर्ति के अवसर पर केदार रोड स्थित जीएसटी भवन में आयोजित जीएसटी डे के एक संक्षिप्त समारोह में पांच सीजीएसटी और पांच जीएसटी करदाताओं को प्रशस्ति पत्र और फुलाम गमछा से सम्मानित किया गया। इससे पहले सीजीएसटी की प्रिंसिपल कमिश्नर बंंधना देवरी, जीएसटी असम के प्रिंसिपल कमिश्नर राकेश अग्रवाल और कमिश्नर (अपील) गुवाहाटी रुचिन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीजीएसटी प्रिंसिपल कमिश्नर बंंधना देवरी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य धन्यवाद ज्ञापित करना है। उन्होंने कहा कि बीते 6 साल की यात्रा इतनी आसान नहीं थीI सभी के सहयोग की वजह से यह यात्रा कई मोड़ो से होती हुई यहां तक पहुंची हैI तकनीकी खामियां, कार्य में विलंब, सरलीकरण की आवश्यकता जैसी कई चुनौतियों का सामना करते हुए जीएसटी की 6 वर्ष की लंबी यात्रा पूरी हुई हैI अपने संबोधन में देवरी ने यह जानकारी भी दी कि दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री की उपस्थिति में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 'जीएसटी गान' का गायन सीजीएसटी गुवाहाटी जोन के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया जाएगाI इस हिंदी गीत के गायन के लिए गुवाहाटी से 15 सदस्यीय दल को दिल्ली भेजा गया हैI इस दल में मिजो, खासी, नागा, नेपाली जैसे गैर हिंदी भाषी लोगों को सम्मिलित किया गया हैI इस दल में ड्राइवर, संविदा कर्मचारी, टैक्स असिस्टेंट, असिस्टेंट कमिश्नर, सुपरिंटेंडेंट इंस्पेक्टर व ज्वाइंट कमिश्नर शामिल हैI उन्होंने यह भी जानकारी साझा की कि इस जीएसटी गान को गुवाहाटी के चीफ कमिश्नर योगेंद्र गर्ग द्वारा लिखा गया है।


जीएसटी असम के प्रिंसिपल कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने समारोह में अपने संबोधन के दौरान सभी करदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि सन 2017 में आज के ही दिन जीएसटी लागू हुई थी। इस सिस्टम में करदाताओं का सबसे ज्यादा सहयोग रहा।जिन्होने हमारे इस नए सिस्टम को स्वीकार किया। यह सिस्टम आईटी आधारित सिस्टम है। इस सबसे जीएसटी का ग्राफ काफी बढा है। हर महीने डेढ़ लाख करोड़ जीएसटी संग्रह होना इस बात का ज्वलंत उदाहरण है।जीएसटी की 6 साल की यात्रा में कई अच्छी, मीठी व खट्टी यादें जुड़ी हुई हैंI सेंट्रल व स्टेट जीएसटी द्वारा साझा तौर पर आयोजित इस कार्यक्रम को उन्होंने सराहनीय प्रयास बतायाI उन्होंने आगे बताया कि जीएसटी पूरे राष्ट्र के लिए गेम चेंजर की भूमिका अदा कर रहा हैI इस अवसर पर पांच सीजीएसटी कर दाता जिसमें एक नया करदाता शामिल है तथा पांच जीएसटी दाता इसमें भी एक नया करदाता शामिल है, इन 10 करदाताओं को प्रशस्ति पत्र और फुलाम गमछा देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित करदाताओं ने भी अपने सुझाव संबोधन में जीएसटी को राष्ट्र के लिए एक कारगर कदम बताया। इस अवसर पर स्टार सीमेंट लिमिटेड के प्रबंधक अनिल यादव, मैरिको लिमिटेड के प्लांट हेड गजानन नायक, रिलायंस इन्फोकॉम लिमिटेड के प्रबंधक संजय जैन, टॉपसेन सीमेंट के एमडी बजरंग लोहिया, आईटीसी लिमिटेड के सह प्रबंधक अश्विनी कुमार, आसाम हॉस्पिटैलिटी के प्रबंधक विशाल जमुआर, एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के सेंटर हेड बृजेश कुमार यादव ,बजरंग स्टील सेल्स कॉरपोरेशन के पार्टनर बजरंग लोहिया, दित्या ट्रेड के मालिक प्रशांत खेमानी को करदाता के रूप में सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें