पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी सभा नाजिरा में आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी सभा नाजिरा में आयोजित

 


संंदीप अग्रवाल 


डिब्रूगढ़। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी सभा का आयोजन सम्मेलन की नाजिरा - गिलकी शाखा के आतिथ्य में आज दिनांक 16 जुलाई, रविवार को श्री कृष्ण गोवर्धनधारी गौशाला के प्रेक्षागृह में किया गया। सभा की शुरुआत रमेश कुमार चांडक, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय), विनोद कुमार लोहिया (प्रांतीय महामंत्री), सीए अशोक कुमार अग्रवाल (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), विमल अग्रवाल (प्रांतीय संगठन मंत्री), बिरेन कुमार अग्रवाला (प्रांतीय संयुक्त मंत्री) , मनोज काला (प्रांतीय संयुक्त मंत्री) , डॉ. महेश कुमार जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मण्डल " क "), राजकुमार अगरवाला , सहायक मंत्री (मण्डल " क "), नाजिरा - गिलकी शाखा के शाखाध्यक्ष गोपाल हरलालका, शाखामंत्री घनश्याम शर्मा को मंचासिन करवा कर हुई।


सभी मंचासिन अतिथियों के करकमलों द्वारा भगवान गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। स्वास्थ्य कारणों से प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा की अनुपस्थिति में प्रांतीय उपाध्यक्ष ( मुख्यालय) रमेश कुमार चांडक के सभापतित्व में आयोजित उक्त सभा में सभा प्रारम्भ की घोषणा की गयी। आतिथ्य शाखा के शाखाध्यक्ष गोपाल हरलालका द्वारा उपस्थित सभी के लिये स्वागत संबोधन हुआ। दिवंगत हुए ज्ञात - अज्ञात समाज बंधुओ को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।


एक वीडियो कॉल के जरिये प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने अपना संबोधन रखा, अपने संबोधन में उन्होंने द्वितीय कार्यकारिणी सभा के शानदार आयोजन हेतू आतिथ्य शाखा को अपनी बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए सभा में उपस्थित सभी प्रांतीय पदाधिकारियों एवम सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने श्री कृष्ण गोवर्धनधारी गौशाला, नाजिरा को सहयोग स्वरूप 51000 रू. आर्थिक अनुदान की भी घोषणा की।


कार्यसूचि का अनुमोदन किया गया, सभासदों द्वारा अपना परिचय सभी के समक्ष रखा गया। गत कार्यकारिणी सभा ( दिनांक 13 मई ) का प्रतिवेदन महामन्त्री ने प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। तदुपरान्त प्रांतीय महामंत्री द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया। 27 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का सूक्ष्म विवरण प्रस्तुत किया गया।


राष्ट्रीय अधिवेशन में पारित प्रस्तावों की जानकारी एवम चर्चा, प्रांतीय उपाध्यक्ष ( मुख्यालय) द्वारा मुख्यालय संबंधित जानकारी दी गयी एवम उस पर चर्चा की गयी, अपने संबोधन में उन्होंने सभी शाखाओं से अपनी रिपोर्ट तय समय पर भेजने का विशेष आग्रह किया ।


प्रांतीय संगठन मंत्री द्वारा संगठन संबंधित जानकारी दी गयी । अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित सभी शाखाओं के पदाधिकारियों से सम्मेलन में अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का आग्रह किया।प्रांतीय कोषाध्यक्ष द्वारा वित्त वर्ष 2022 - 2023 के ऑडिटेड लेखा - जोखा प्रस्तुत तथा वर्त्तमान वित्त वर्ष का अबतक का हिसाब प्रस्तुत किया गया।


विभिन्न उपसमिति संयोजकों तथा मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा अपने अपने मंडल की त्रेमासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी ।


उक्त कार्यक्रम में पधारने वाले सभी अतिथियों का आथिथ्य शाखा की ओर से तिलक लगाकर एवम पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की। सभा में मारवाड़ी सम्मेलन की बंदरदेवा, बोंगाईगांव, गुवाहाटी, कामरूप, बरपेटा रोड, रंगापाडा, मोरानहाट, नाजिरा, सिमलगुडी, शिवसागर, जोरहाट, लखीमपुर, देरगांव, तेजपुर, ढेकियाजुली, नगांव, सिलापथार, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, गिलकी, सोनारी, आमगुडी, डिमो आदि विभिन्न शाखाओं से लगभग 105 सदस्यों - सदस्याओं ने भाग लिया। सभा में सभी मंडल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष, सात मंडल के प्रांतीय सहायक मंत्री, प्रांतीय सलाहकार प्रदीप खदरिया, सुरेश बजाज एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य जुगल किशोर सिंघी सहित अतिथि के रूप में डिब्रूगढ़ से संदीप अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे | उक्त सभा में शिवसागर, नाजिरा तथा सिमलगुडी से आमंत्रित मारवाड़ी सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्यों तथा समाजसेवियों क्रमशः शुभकरण शर्मा ( पारिक ) , शंकरलाल झुरिया, सीताराम जगाती, कन्हैयालाल हरलालका ( जोरहाट) , गोपाल शर्मा, हनुमान प्रसाद ओसवाल एवम तिलोक चन्द हरलालका का भी स्वागत सम्मान किया गया।


आतिथ्य शाखा द्वारा कार्यकारिणी सभा में " किट " तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु गिलकी के समाजसेवी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ( में. सोनाली टी इंडस्ट्रीज) के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया।


दोपहर भोजन पश्चात सभा का द्वितीय चरण शुरू हुआ, जिसमें जिन शाखाओं ने अभी तक चुनाव सम्पन्न नहीं किये हैं, उन पर चर्चा एवम निर्णय लिया गया ।


प्रांतीय कोर समिति का गठन किया गया। भावी कार्यक्रमों / नितियों पर चर्चा की गयी। अन्य विभिन्न अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गयी , सभासदों की शिकायतों तथा सुझाओं को लिपिबद्ध किया गया और उन पर अमल किये जाने का आश्वासन दिया गया। सभा के समापन के ठीक पहले एक दुःखद समाचार आया कि आतिथ्य नाजिरा- गिलकी शाखा के उपाध्यक्ष प्रमोद हरलालका का देहांत हो गया। सभा में धन्यवाद ज्ञापन से पहले बैठक में एक मिनट को मौन रख कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । प्रांतीय महामंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन, सभापति द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा एवम राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें