सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा ने मेधावी छात्रों का अभिनंदन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा ने मेधावी छात्रों का अभिनंदन किया


गुवाहाटी-- मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा द्वारा आज नगर के  लोहिया लॉयन ऑडिटोरियम मे प्रतिभा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे मंच गठन करवाते हुए शाखा के मंत्री अशोक सेठिया द्वारा कार्यक्रम के सह संयोजक विकास अग्रवाल, संयोजक राहुल लोहिया, कोषाध्यक्ष सूरज सिंघानिया, अध्यक्ष शंकर बिरला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वांचल) मधुसूदन सिकरिया, मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ समाजसेवी  रामस्वरूप जोशी को मंचासीन करवाया। मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत डॉ घनश्याम धानुका ने फूलाम गमछा एवं राजशेखर अग्रवाल द्वारा शाॅल पहनाकर किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  मधुसूदन सिकारिया का स्वागत उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका ने किया। अध्यक्ष शंकर बिड़ला ने समारोह में पधारे हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सभागार में उपस्थित वरिष्ठ समाज बंधुओं अभिभावक विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन शाब्दिक रूप में किया। तत्पश्चात उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका ने शाखा की गतिविधियों की जानकारी दी एवं बच्चों का अभिवादन किया। मधुसूदन सिकरिया ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए संस्था द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि रामस्वरूप जोशी ने सभागार में उपस्थित  अभिभावक गण विद्यार्थियों के बीच अपना अनुभव साझा करते हैं बच्चों का मार्गदर्शन किया और सभी को अपने अपने पसंद के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संयोजक राहुल लोहिया एवं सह संयोजक विकास अग्रवाल ने कुशलतापूर्वक मंच संचालन करते हुए उपस्थित सभी विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन शाखा के पदाधिकारीगण कार्यकारिणी सदस्यगण एवं सभागार में उपस्थित समाज के वरिष्ठ महानुभव से करवाया। जिसमें 10वीं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं विशेष डिग्री हासिल करने वाले 135 विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि महोदय का संक्षिप्त परिचय अभिषेक केजरीवाल द्वारा सभा में दिया गया। सचिव अशोक सेठिया के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी पदाधिकारीगण कार्यकारिणी सदस्यगण के अलावा  सह सचिव संजीत घूत, कार्यकारिणी सदस्य मनोज लुंडिया, समित सराफ, सुरेंद्र लड्ढा, गौरव सिवोटिया, प्रदीप पाटनी का भी अतुलनीय योगदान रहा। पदाधिकारीगण कार्यकारिणी सदस्यगण का अतुलनीय योगदान रहा। इसकी  जानकारी शाखा के प्रचार मंत्री नरेंद्र सोनी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें