गुवाहाटी-- अग्रवाल सभा की तृतीय साधारण सभा का आयोजन दीप प्रज्वलन, सभा के नव नियुक्त पदाधिकारियों और नई कार्यकारिणी के शपथ विधि समारोह और साथ ही महाराजा अग्रसेन शिक्षा कोष के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के शपथ विधि समारोह के साथ किया गया। साधारण सभा में मंच पर सभा के सलाहकार लोकनाथ मोर, अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, महामंत्री अशोक कुमार कोठारी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गोयल और शिक्षा कोष के चेयरमैन बिजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे। सभा के कोषाध्यक्ष ने वर्ष 2021-22 और 2022-23 का वार्षिक लेखा जोखा और चालू वर्ष के पहले तीन महीनों का लेखा जोखा सदस्यों के समक्ष रखा। महामंत्री अशोक कोठारी नें पिछली साधारण सभा का प्रतिवेदन और साथ ही सभा की त्रिवार्षिक कार्य रिपोर्ट सदस्यों के समक्ष रखी। सभा में क़रीब 160 सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र मे मुख्य अतिथि के रुप मे असम के मुख्य चुनाव अधिकारी आईएएस अनुराग गोयल और विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी रामावतार भरतीया व मंच पर उपस्थित पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन किया। उसके बाद सभा की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह शुरू हुआ।अध्यक्षीय सम्बोधन के पश्चात अध्यक्षीय पुरस्कारों की घोषणा की। चुनाव अधिकारी अनेश भीलवाड़िया द्वारा सत्र 2023-25 के लिए अशोक कुमार अग्रवाल के पुनःअध्यक्ष निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की। तत्पश्चात सभा के सदस्य सी ए रतन कुमार अगरवाला ने अध्यक्ष का परिचय पाठ किया। फिर अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की घोषणा की और उन सब की शपथ विधि का कार्य संपन्न हुआ। नवगठित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पवन कुमार जाजोदिया, सुरेश गर्ग, और बिजय कुमार सांगानेरिया, महामंत्री अशोक कुमार कोठारी , सचिव सी ए पंकज अग्रवाल और सी ए रतन कुमार अगरवाला , कोषाध्यक्ष अनिल गोयल ,संयुक्त कोषाध्यक्ष पंकज पोद्दार को शपथ पाठ करवाया गया। महाराजा अग्रसेन शिक्षा कोष के पंकज अग्रवाल द्वारा चेयरमैन बिजय कुमार अग्रवाल के परिचय के बाद चेयरमैन ने नये पदाधिकारियों और नई कार्यकारिणी मे सचिव जीतेन्द्र कुमार अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अशोक कुमार कोठारी को बनाया गया। चेयरमैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा कोष में कुल 68 संरक्षकों ने मिलकर क़रीब 1.5 करोड़ रुपयों के कोष के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिनमें 64 साधारण संरक्षक और 4 दानवीर संरक्षक शामिल हैं।
सभा में मुख्य अतिथि श्री अनुराग गोयल को सपत्नीक अग्रवाल सभा की मानक सदस्यता प्रदान की गई। मुख्य अतिथि अनुराग गोयल ने अपना सम्बोधन मे अग्रवाल समाज के शैक्षिक उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज को साधारण पढ़ाई के अलावा भी एसीएस और युपीएससी के लिए भी प्रयत्नशील होना चाहिए तभी राजनीतिक दायरों में अग्रवाल समाज की पहुँच सरल हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा कोष के सफल कार्यान्वयन के लिए उनका पूर्ण सहयोग रहेगा।विशिष्ट अतिथि रामावतार भरतीया ने अग्रवाल समाज की दानवीरता की बातें कही और जोशीले शब्दों में शिक्षा कोष की भूरी भूरी प्रशंसा की और कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे।15 नंबर वार्ड के पार्षद श्री सौरभ झुंझुनवाला ने अपने भाषण में वर्षों से लंबित महाराजा अग्रसेन चौक और महाराजा अग्रसेन भवन के प्रस्तावों को सरकारी झंडी के लिए अपना भरसक सहयोग देने का आश्वासन दिया और साथ ही टिफ़िन मीटिंग की अवधारणा को कार्यान्वित करने का भी सुझाव दिया ताकि सदस्यों के बीच एक जुड़ाव हो सके। पवन कुमार जाजोदिया के संयोजन में कांता अग्रवाल ने पूरे आयोजन का संचालन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें