शिवसागर से पवन अग्रवाल
शिवसागर जिले में एकाएक नदियों के जलस्तर बढने से कई इलाकों में बाड़ का पानी घुस आया है और लोग बाग अपने जरुरी वस्तुओ के साथ प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविर में डेरा डालने को मजबूर हो गए हैं । शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई ने कुछ बाड़ प्रभावित अंचलों का दौरा करके आवश्यक निर्दश जारी किए हैं । शिवसागर जिले में दिखौ, दिसांग, द्वारिका और अन्य नदियों का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। दिखौ नदी के कारण शिवसागर शहर के नपाम गांव में बाढ़ आ गई है। शाल्मरिया में अभी भी सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है। सुबह से ही दिखौ नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कुवंरपुर अंचल को बलियाघाट से जोड़ने वाली सड़क के उपर से पानी बह रहा है। इससे इलाके के लोग काफी भयभीत है। हालांकि जलसंसाधन विभाग के अनुसार दिखौ नदी का जल स्तर कल रात से स्थिर हो गया है। परंतु इसके बावजूद दिखौ नदी का जल स्तर नाजिरा में 98.20 मीटर और शिबसागर में 94.95 मीटर के खतरे के स्तर से ऊपर बह रहा है। स्थानीय विधायक अखिल गोगोई ने नपाम गांव में बाड़ की परिस्थिति का जायजा लिया और फूकन नगर प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए राहत शिविर में जाकर बाड प्रभावित लोगों से मिले ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें