Breaking News: खारुपेटीया जैन मंदिर में हुई प्रतिमाओं की चोरी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Breaking News: खारुपेटीया जैन मंदिर में हुई प्रतिमाओं की चोरी

 


खारुपेटीया से विक्रम आदित्य जैन 


 खारुपेटीया जैन मंदिर में प्रतिमाओं की चोरी से समाज में रोष व्याप्त


खारुपेटीया नगर के हृदय स्थली में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से पांच जैन प्रतिमाओं के अलावा एक युगल जैन प्रतिमा की चोरी हो गई।चोरी हुई प्रतिमाओं में तीर्थंकर आदिनाथ - महावीर (खड़ गासन - युगल), तीर्थंकर भगवान महावीर, तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ, तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ, तीर्थंकर भगवान चंद्रप्रभु व भगवान बाहुबली की प्रतिमा शामिल है।


इस घटना से पूरे खारुपेटीया समाज में रोज व्याप्त है। गौरतलब है कि चतुर्मास के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के लिए जब प्रातःकाल श्रद्धालु मंदिर में आए तो उन्हें प्रतिमाओं के दर्शन नहीं हुए। तत्काल यह खबर पूरे जैन समाज में पहुंच गई। समाज बंधुओं ने जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता चला कि रात 2:37 पर 3--4 युवक मास्क पहने मंदिर में घुसे एवं मूर्तियों को लेकर 2:55 में निकल गए। महज 20 मिनट के अंदर ही इस वारदात को अंजाम दे दिया गया। उल्लेखनीय है कि 12 साल पहले भी इसी मंदिर में इसी तरह से प्रतिमा चोरी की घटना हुई थी। लेकिन तत्कालीन थाना प्रभारी के तत्परता से मूर्तियों को बरामद कर लिया गया था।मगर इस बार थाना प्रभारी छुट्टी पर है और एसआई ने आकर तुरंत घटनास्थल की जांच कर दी है। समाज बंधुओं का कहना है कि यह प्रतिमाएं काफी पुरानी और सिद्ध प्रतिमा है। चतुर्मास जैसे धार्मिक अवसर पर मूर्तियों का चोरी होना जैन समाज के लिए एक दुखद घटना है। इस घटना की स्थानीय मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, महेश्वरी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी तीव्र निंदा की है। दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना से मर्माहत होते हुए आज पंचायत के अध्यक्ष चंदन मल जैन के नेतृत्व में तकरीबन 100 लोगो के तादात में प्रातः ही खारूपेटिया थाने में जा कर शिकायत दर्ज करवाई। पौरसभा की सभानेत्री सुश्री कृष्णा साहा, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुजीत साहा जिसमे विधायक के नगर  प्रतिनिधि माखन साहा, युवा समाजकर्मियो  में दीपक बुच्चा, प्रकाश शामसुखा, मायुम अध्यक्ष मुकेश चोरड़िया ने अपना भरपूर सहयोग करते हुए इस घटना की निंदा की और अपराधियों को त्वरित करवाई के तहत कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। दीपक बुच्चा ने कहा की यह हमारे लिए आस्था का विषय है पुलिस प्रशासन अपनी करवाई कैसे करता है हमे अपराधी जल्द से जल्द सलाखों के अंदर चाहिए।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें