विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रखा तो असम के CM हिमंता ने ट्विटर बायो बदलकर किया 'BHARAT' - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रखा तो असम के CM हिमंता ने ट्विटर बायो बदलकर किया 'BHARAT'

 


मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को अपने ट्विटर बायो में ‘इंडिया’ हटाकर ‘भारत’ कर लिया. सीएम सरमा ने INDIA की जगह ‘भारत के लिए भाजपा’ वाक्यांश का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासत से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. हमारे पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और हम भारत के लिए काम करना जारी रखेंगे.’


सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बदला ट्विटर बायो

बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा के पुराने ट्विटर बायो में पहले ‘Chief Minister Of Assam, India’ लिखा था. जिसे उन्होंने बदलकर ‘Chief Minister of Assam, BHARAT’ कर लिया. दरअसल, असम के मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया जब 26 विपक्षी दलों के नेताओं ने बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले अपने महागठबंधन के लिए I.N.D.I.A नाम रखा. विपक्ष के मुताबिक इस नाम का अर्थ हैः I-भारतीय, N- राष्ट्रीय, D –विकासात्मक, I –समावेशी, A- गठबंधन.


सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ट्वीट

इसके अलावा सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारा सभ्यतागत संघर्ष इंडिया और भारत के इर्द-गिर्द घूमता है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे. भाजपा के लिए भारत.’


कांग्रेस नेताओं ने कसा तंज

हिमंत बिस्वा सरमा के इंडिया पर तंज कसने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उनसे पूछा कि उनके ट्विटर बायो में इंडिया का जिक्र क्यों है और क्या मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया सभी के नाम अब बदल दिए जाएंगे. हिमंत ने अपना ट्विटर बायो ‘असम के मुख्यमंत्री, इंडिया’ से बदलकर ‘असम, भारत के मुख्यमंत्री’ कर दिया है.


बेंगलुरु में हुए विपक्ष की बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया

बेंगलुरु में विपक्ष की दो दिवसीय बैठक में 26 दलों ने भाग लिया, साथ ही एनडीए के घटक दलों ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए मंच तैयार करते हुए भाजपा के पीछे रैली की. बेंगलुरु बैठक में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए का नाम बदलकर भारत कर दिया गया. एनडीए की बैठक में 39 दलों ने लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने के लिए पीएम मोदी पर भरोसा जताने का संकल्प लिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें