गुवाहाटी-- असम बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाते हुए जुड़वा भाई बहन हरविका महनोत और हितार्थ महनोत ने विभिन्न तरह के रंगों की सब्जियों के टुकड़ों से 27 देशों के झंडे बनाकर असम बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर एक इतिहास रच दिया। दोनों जुड़वा भाई बहन के माता-पिता विकास व पूजा महनोत ने बताया कि यह रिकॉर्ड केवल 32 मिनट और 37 सेकंड में 12 जुलाई 2023 को अपने आवास में बनाया है। इस अवसर पर असम बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भी वहां उपस्थित थे।बच्चों ने विभिन्न तरह की रंगों की सब्जियों के टुकड़ों से विभिन्न देशों के आकर्षक झंडे बनाकर सबको चकित कर दिया। दोनों जुड़वा बच्चे गुवाहाटी के महेंद्र कुमार भारती महनोत के पौत्र तथा रॉयल ग्लोबल स्कूल के ग्रेड -3 के छात्र है।
!->
Home
Unlabelled
महनोत परिवार के जुड़वां बच्चों ने असम बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया
महनोत परिवार के जुड़वां बच्चों ने असम बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें