कार चलाने वालों के लिए बड़ी खबर आ रही है। 31 जनवरी तक अपना FASTag अपडेट करवा लें, वरना ब्लैकलिस्ट हो सकता है। इसके बाद आपको गाड़ी चलाने में कई दिक्कतें आ सकती हैं। दरअसल, 31 जनवरी 2024 से बिना KYC या फिर आधे-अधूरे KYC अपडेट वाले FASTag को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इसे लेकर सभी बैंकों को सख्त निर्देश दे दिया है।
अगर आप भी कार चलाते हैं और सफर में परेशानी से बचना चाहते हैं तो तुरंत ही अपने फास्टैग का केवाईसी अपडेट करवा लें। FASTag यूजर्स बिना किसी देरी के अपने लेटेस्ट फास्टैग का KYC प्रक्रिया पूरा कर लें। इसमें बैंकों की तरफ से पहले से जारी FASTag को छोड़ना होगा। 31 जनवरी के बाद लेटेस्ट FASTag ही एक्टिव रहेगा और पिछले फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिए जाएंगे।
दरअसल, NHAI ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर खुलासा किया कि एक ही व्हीकल के लिए कई फास्टैग जारी कर दिए गए हैं। जरूरी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा किए बिना ही फास्टैग बांट दिए गए हैं, जो रिजर्व बैंक के नियमों का साफ-साफ उल्लंघन है। इसके बाद ही पुराने फास्टैग को ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है। इतना ही नहीं कई शिकायतें ये भी मिल रही थी कि बहुत से लोग फास्टैग को जानबूझकर गाड़ी की विंडशील्ड पर नहीं लगाते हैं, ताकि टोल प्लाजा पर बेवजह देरी हो। इससे हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर बाकी गाड़ी चलाने वालों को दिक्कतें होती हैं।
वर्तमान में फास्टैग की बात करें तो देशभर में करीब 98 प्रतिशत टोल पर फास्टैग से टोल टैक्स लेने की प्रक्रिया जारी है। देश में 8 करोड़ से ज्यादा लोग अपनी गाड़ी पर फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं। FASTag के आने से देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम से काफी कुछ बदल गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें