दो महा संतों का दिव्य मिलन हुआ महावीर धर्मस्थल में - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

दो महा संतों का दिव्य मिलन हुआ महावीर धर्मस्थल में


गुवाहाटी। गुवाहाटी महानगर के फैंसी बाजार एमएस रोड में स्थित महावीर धर्म स्थल में आध्यात्मिक गुरु रवि शंकर ने दिगंबर जैन आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज के दर्शनार्थ पधारकर उनसे अध्यात्मिक विषय पर वार्तालाप की। इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष महाबीर जैन ने उनके आगमन पर फूलाम गमछा पहनाकर स्वागत किया एवम सूर्य पहाड़ की आध्यात्मिक पृष्ठभूमि के बारे में अवगत कराया। आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज ने रवि शंकर को कलाई में रक्षा कवच बांधकर आपसी स्नेह प्रदर्शित किया। इस अवसर पर आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति जीवन संस्कृति है।जहां साधु संतों का मिलन हमेशा होता रहा है। संत प्रकाश की तरह होता है। प्रकाश उत्पन्न एक जगह से होता है लेकिन फैलता चारों तरफ है। हमें हर जीव के प्रति दया करनी चाहिए। प्रेम वात्सल्यता का भाव ही भगवान बनने का भाव है। इस अवसर पर रवि शंकर ने संक्षिप्त वार्तालाप के दौरान कहा कि अयोध्या राम मंदिर हमारे भारत की शान है। इस राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी अपने-अपने राज्य व घरों से बढ़कर इसमें हिस्सा ले। इस अवसर पर आचार्य प्रमुख सागर जी ने रवि शंकर को महावीर धर्मस्थल में प्रतिष्ठित दिगंबर जैन चैत्यालय का दर्शन कराया।इस अवसर पर मुनि प्रभाकर सागर जी, छुल्लक प्रगुण सागर जी, परमानंद सागर जी आर्यिका प्रतिज्ञा श्री, प्रीति श्री, परीक्षा श्री, प्रेक्षाश्री, परमाराध्या श्री, क्षुल्लिका आराधना श्री, परमसाध्या श्री, परमदिव्या श्री, और परमशांता श्री के अलावा दिगंबर जैन महिला समिति की अध्यक्ष सुधा जैन गंगवाल, समिति के प्रमुख प्रचार प्रसार संयोजक ओमप्रकाश सेठी, अशोक छाबड़ा, अजीत छाबड़ा, नीरज जैन के अलावा अन्य कहीं समाज बंधु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें