पूजा माहेश्वरी
समाज मे उल्लेखनीय योगदान के लिए रघुवीर प्रसाद आलमपुरिया का अभिनंदन किया गया
नगांव। मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा द्वारा भोगाली बिहू के उपलक्ष में बिहू कार्यक्रम का आयोजन नगांव के माजरआटी स्थित श्री गोपाल गौशाला प्रांगण में बड़े ही धूमधाम एवं असमिया रीति रिवाज एवं संस्कृति के साथ किया किया।
इसके अंतर्गत सर्वप्रथम मेजी की विधिवत पूजा अर्चना कर मेजी विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दुर्लभ चमुवा द्वारा प्रज्वलित की गई। तत्पश्चाप 31 झंडो का झंडा तोलन किया गया जिसमे से सत्रधिकारी जिवेश्वर गोस्वामी, नगांव कॉलेज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रंजीत मजूमदार, नगांव गर्ल्स कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य बोलिन भुया, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कनक हाजरीका, बरदोवा थान के अध्यक्ष ब्रजेन काकोती, एवं बलदेव शर्मा सहित नगांव के विभिन्न समाज के कई साहित्यकार, लेखक, चिकित्सक, शिक्षक, अधिवक्ता, व्यवसायी सहित अन्य क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों ने अंश ग्रहण कर झंडा तोलन का कार्य संपादित किया। इस दौरान असमिया जातीय गीत ओ मोर आपोनार देश का सामूहिक रूप से गायन किया गया। इसके बाद सम्मेलन की नगांव शाखा के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अजित माहेश्वरी के मंच संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन सुसज्जित मंच पर किया गया जिसका शुभारंभ सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल (शोभासरिया) के स्वागत भाषण से हुआ अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों को बिहू की शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी। तत्पश्चाप सभी अतिथियों द्वारा रूप कुंवर ज्योति प्रसाद अग्रवाल के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगांव सदर क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ दुर्लभ चमुवा, सम्मानित अतिथि पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, मुख्य वक्ता डॉ चिंतामणि शर्मा उपस्थित थे। सभी अतिथियों का नगांव शाखा की ओर से फुलाम गमछा, सेलेग चद्दर, जापी एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया, अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु नगांव के जाने-माने साहित्यकार, लेखक, एवं शिक्षाविद तिलक मजूमदार का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया, साथ ही नगांव समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रघुवीर प्रसाद आलमपुरिया का सम्मेलन की ओर से सामज सेवा मे उल्लेखनीय योगदान हेतु विशेष रूप से सम्मान किया गया उन्हें फूलाम गमछा, सेलेग चादर, जापी, मोमेंटो एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रघुवीर प्रसाद आलमपुरिया का सारा परिवार उपस्थित था। सभी अतिथियों ने अपना अपना व्यक्तत्व सभा के समक्ष रखते हुए मारवाड़ी समाज द्वारा बिहू जैसे कार्यक्रम आयोजित करने पर सभी वक्ताओं ने बधाई प्रेषित की एवं इस तरह के कार्यक्रम को स्थानीय समाज से जुड़ने का सेतु भी बताया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय मंडलीय उपाध्यक्ष संजय गाड़ोदिया एवं प्रांतीय संयुक्त मंत्री मनोज काला ,पार्षद हेमा झँवर का भी अभिनंदन किया गया। निर्मला आलमपुरिया द्वारा बहुत ही सुंदर बिहू गीत प्रस्तुत किया, श्रद्धा गुजरानी ने भी बहुत सुंदर गीत की प्रस्तुति दी तथा महिलाओं द्वारा संगीतमय नाम कीर्तन की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। समाज के बच्चो ,यूवतियों, एवं महिलाओं द्वारा असमिया वेशभूषा में प्रस्तुत किए गए बिहू नृत्यों कि श्रंखला ने तो पूरे वातावरण को बिहूमेय बना दिया उपस्थित सभी लोगों द्वारा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।इसी अवसर पर समाज के परिवारों द्वारा मरणोपरांत किए गए नेत्रदानियों शांता देवी कोठारी एवं निर्मला देवी कनाई के परीजनों को भी फूलाम गोमछा उढाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन करते हुए अजित माहेश्वरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व अध्यक्षों एवं सचिव का असमीया संस्कृति के अनुसार अभिनंदन करवाया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों का भी अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु अरुण नागरका, निर्मला आलमपुरिया एवं महेश भजनका भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव अजय मित्तल द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। सुबह अल्पाहार एवं दोपहर भोजन की व्यवस्था सभा स्थल पर ही की गई थी। इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित अतिथि पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा का जन्मदिन भी केक कटवाकर एवं उन्हें बधाई प्रेषित कर मनाया गया । ज्ञातव्य है कि मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा द्वारा विगत 3 वर्षों से बिहू का यह कार्यक्रम आयोजित होते आ रहा है तथा समाज के लोगों में यह "समन्वय" बिहू कार्यक्रम काफी चर्चित है एवं समाज के लोग इसमें बढ़ चढ़कर अंश ग्रहण करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल, सचिव अजय मित्तल, सह सचिव अरुण नागरका, सांस्कृतिक सचिव महेश भजनका, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजिका निर्मला आलमपुरिया, शाहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। अध्यक्ष प्रदीप शोभासरिया ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी को धन्यवाद दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें