निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर होजाई स्थित श्री मारवाड़ी पंचायती ने स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में दो दिवसीय राम उत्सव का भाव्य आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राम भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व जींवत राम दरबार के दर्शन किए। उक्त दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत अखंड रामायण पाठ, पूर्णाहूती, सांवरिया भक्त मंडल द्वारा भजनों की गंगा बहायी गई, नृत्य नाटिका 'शबरी के द्वारा आए राम' आकर्षण का केंद्र रहे जिससे पूरा वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भर चुका था । पूरे मंदिर परिसर के अंदर व बाहर दोनों तरफ बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया। वही अयोध्या में हो रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण मंदिर के श्री राम सदन में दिखाया गया। दोपहर के वक्त समाज के युवाओं ने बाइक रैली निकाली। सांय के वक्त पूरा मंदिर दियों की रोशनी से जगमगा उठा। इस दौरान भक्तों द्वारा आतिशबाजी भी की गई। वहीं कीर्तन व आरती के बाद प्रसाद की व्यवस्था की गई।
मारवाड़ी पंचायती के अध्यक्ष लावण्या अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समाज बंधुओ को धन्यवाद दिया। उल्लेखयोग्य है, कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक रामकृष्ण घोष भी उपस्थित हुए। दूसरी तरफ सोमवार को सुबह से ही पूरे होजाई जिले में विभिन्न मठ,मंदिर व संस्थाओं ने अपनी-अपनी और से संस्कृत शोभा यात्रा निकाली जिसमें सभी राम भक्त नाचते,गाते दिखाई दिए। कई शोभा यात्राओं में बड़ों से लेकर छोटे बच्चों तक राम-सीता के पोशाक में थे। सभी जय श्री राम के नारे लगाते हुए व ढोल नगाड़ों के साथ पूरे शहर में परिक्रमा लगा रहे थे। होजाई के शिवाड़ी रोड स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, सार्वजनिक दुर्गा वाड़ी, श्री सत्यनारायण मंदिर, श्री राम ठाकुर मंदिर, डागोरिया बारी, मां दुर्गा बालाजी बाबोसा मंदिर, आमतोला स्थित हनुमान मंदिर, तेलीबस्ती स्थित हनुमान मंदिर, लंका स्थित श्री राम मंदिर आदि। जिले के सभी मठ, मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व इस ऐतिहासिक दिन को हर्षोल्लास व दीपोत्सव के साथ मनाया गया। जिले के कई स्थानों पर भगवान राम की भव्य मूर्ति बनाकर भी भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हुए राम भक्तों ने आनंद की अनुभूति की। वहीं सांय के वक्त पूरा जिला दियों की रोशनी से जगमगा उठा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें