दिल्ली के 5 बॉर्डर किसान आंदोलन की वजह से किए गए सील, जानें कैसे करे सफर - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

दिल्ली के 5 बॉर्डर किसान आंदोलन की वजह से किए गए सील, जानें कैसे करे सफर

 


दिल्ली में किसान आंदोलन की वजह से आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान आंदोलन के चलते शुरू हुए विरोध प्रदर्शन को मद्देनजर देखते हुए मंगलवार को हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं के कम से कम पांच प्रमुख आने-जाने वाले पॉइंट को सील कर दिया। इस दौरान टिकरी, सिंघू और झरोदा में हरियाणा के साथ दिल्ली की सीमाएं और चिल्ला और गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के साथ लगी सीमाएं बंद कर दिए गए।


दिल्ली में सुरक्षाकर्मियों ने बॉर्डर सील करने के अलावा आम लोगों के आने-जाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण रास्ते खुले रखे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिल्ली से बाहर निकलने के लिए लोनी, औचंदी, जोंटी, पियाउ मनियारी और सफियाबाद में सीमा ट्रांजिट पॉइंट का इस्तेमाल करें। बता दें कि हजारों की संख्या में किसान हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 13 फरवरी को ही दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं।


पंजाब के किसान मंगलवार को राज्यों के बीच दो सीमा बिंदुओं पर हरियाणा पुलिस के साथ भिड़ गए, उन्हें आंसू गैस और पानी की बौछारों का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में अपने विरोध मार्च को रोकने वाले बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की थी।अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने से एक पुलिस उपाधीक्षक समेत चौबीस पुलिसकर्मी घायल हो गए। किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस ने रबर की गोलियां भी चलाई और दावा किया कि हरियाणा के अंबाला शहर के करीब शंभू सीमा पर उन पर हुए हमले में 60 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए।


आने वाले दिनों में दिल्ली में विशेषकर 100 से अधिक चोक पॉइंटों पर यातायात की स्थिति और खराब होने की संभावना है। इस बीच दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में यातायात पुलिस ने किसी भी संकट की स्थिति में यात्रियों के लिए क्रमशः हेल्पलाइन नंबर 1095, 9971009001 और 9643322904 जारी किए हैं। बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और ऋण माफी पर कानून सहित अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 'दिल्ली चलो' आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।


संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को बुलाया भारत बंद, जानें क्या हैं कार्यक्रम


संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी के भारत बंद को लेकर प्रोग्राम जारी किया. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि कॉर्पोरेट लूट को खत्म करने, खेती-किराती बचाने, भारत बचाने के लिए 16 फरवरी 2024 सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण बंद रहेगा.


संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 16 फरवरी 2024 को ग्रामीण बंद के लिए जारी दिशा-निर्देश् कहा गया है कि एसकेएम देश भर के लोगों से कॉर्पोरेट लूट को खत्म करने, कृषि बचाने और भारत को बचाने के ऐतिहासिक संघर्ष को सफल बनाने के लिए समर्थन और सहयोग करने की अपील करता है.


बयान में कहा गया कि 16फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण बंद रहेगा। गांव के सभी कृषि गतिविधियों, मनरेगा कार्यों, ग्रामीण कार्यों को बंद रखा जाएगा।कोई भी किसान, खेत मजदूर और ग्रामीण मजदूर काम पर नहीं जाएगा।सब्जियों, अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद रहेगी बंद रहेगी।संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि सब्जियों, अन्य फसलों की आपूर्ति और खरीद निलंबित रहेगी।गांव की सभी दुकानें, अनाज मंडियां, सब्जी मंडियां, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान और निजी क्षेत्र के उद्यमों को बंद रखने का अनुरोध किया गया है।शहरों की दुकानें और प्रतिष्ठान हड़ताल के घंटों के दौरान बंद रहेगी।


बयान में कहा गया है कि सामान्य सार्वजनिक और निजी परिवहन सड़कों पर नहीं वलेंगे।एम्बुलेंस, मृत्यु, विवाह, चिकित्सा दुकानें, समाचार पत्र आपूर्ति, बोर्ड परीक्षा, यात्रियों की हवाई अड्डे तक आपातकालीन सेवाओं के लिए रास्ता खोला जाएगा।


किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के दौरान विशाल चक्का जाम, रास्ता रोको और रोड धरना में शामिल होंगे।संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि गांव, तहसील और जिला केंद्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विशाल प्रदर्शन और रैली और सार्वजनिक बैठकें होंगी, जहां किसान, मजदूर और अन्य तबकों के लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ शामिल होंगे।


एसकेएम नेताओं ने कहा था कि मोदी सरकार की कॉरपोरेट समर्थक, किसान और कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 16 फरवरी को भारत बंद के आह्वान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।एसकेएम के नेता बलबीर सिंह राजेवाल, रमिंदर सिंह पटियाला, रणजीत सिंह, प्रेम सिंह भंगू, मुकेश चंद्र ने बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें