गुवाहाटी। साइबर क्राइम के इस ज्वलन्त मुद्दे को उठाते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला समिति के निर्देशन में माहेश्वरी महिला समिति,गुवाहाटी ने रुद्राक्ष मॉल में एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बिना सोचे ओटीपी देने का नतीजा हो या प्रेम जाल में फँसा कर जीवन बर्बाद करने की आपराधिक प्रवृत्ति मे जागरूकता नितान्त आवश्यक है।
अध्यक्ष बर्षा सोमानी ने स्वागत उद्बोधन देने के साथ विशेष अतिथि के रूप में आईं आईपी एस इंद्राणी बरुवा डीआई जी,सी आई डी , वार्ड ३८ के पार्षद शशांक ज्योति डेका तथा मानवाधिकार आयोग की असम प्रदेश अध्यक्ष शीतल सोमानी का अभिनंदन किया।नाटिका की पटकथा व निर्देशन सचिव पुष्पा सोनी ने किया। जिसमे समाज की ही बहनों ने इस नाटिका को प्रस्तुत किया जो यह साबित करती है कि महिलाएँ घर-परिवार सँवारने के साथ देशवसियों को जागरूक बनाने में भी पूरा योगदान दे सकतीं हैं। कलाकारों के रूप में मंजू सोनी,मधुलिका चाण्डक,ऋचा पेड़ीवाल,सीमा सोनी,अम्बिका मूँधड़ा, प्रियंका फलोड, मधु राठी,पूजा मल्ल व भूमि माहेश्वरी ने विशेष भूमिका निभाई व जीवन्त प्रस्तुति दी।माहेश्वरी सभा सहसचिव नारायण गट्टानी,प्रदेश उपाध्यक्ष सीता झँवर,कोषाध्यक्ष रूपा गग्गड ,संचार समिति की प्रदेश अध्यक्ष वंदना बिहानी तथा रीता साबू,पार्वती बिड़ला,शोभना लड्ढ़ा,बबीता काबरा,रचना काबरा,मंजू बागड़ी आदि सभी सदस्याएँ उपस्थित थीं। रुद्राक्ष मॉल ने इस कार्यक्रम के लिए भरपूर सहयोग दिया। आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों ने इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिये समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की साथ ही यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम विभिन्न स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर भी होने चाहिए ताकि हमारे बच्चों व युवा पीढ़ी को सही दिशा मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें