सांवरिया भक्त मंडल की होजाई से नगांव श्याम धाम तक भव्य निशान यात्रा 9 मार्च को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सांवरिया भक्त मंडल की होजाई से नगांव श्याम धाम तक भव्य निशान यात्रा 9 मार्च को

 

     

निखिल कुमार मुंदड़ा


होजाई। सांवरिया भक्त मंडल , होजाई के बैनर तले धार्मिक कार्यक्रमों के तहत आगामी 9 मार्च वार शनिवार को 'विशाल निशान यात्रा' का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। उक्त धार्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रमोद मोर व राजेश केजरीवाल को संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त निशान यात्रा होजाई के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर से निकलेगी , जो विभिन्न शहरों, गांवों से होती हुई 10 मार्च सायंको नगांव श्यामधाम पहुंचकर बाबा श्याम को निशान अर्पित किये जाएंगे। शनिवार को प्रातः 6:15 बजे विधिवत पूजा - अर्चना के पश्चात बाबा श्याम के जयकारों के साथ निशान यात्रा का शुभारंभ होगा। निशान यात्रा के लिए एक वाहन को सजाया जाएगा , जो यात्रा के दौरान साथ-साथ चलेगा। उक्त वाहन में बाबा श्याम की तस्वीर के सम्मुख ज्योत प्रज्वलित की जाएगी, जो निशान यात्रा के साथ चलती रहेगी । निशान यात्रा श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से निकलकर शहर के जेके केडिया पथ, इस्लाम नगर, नीलबागान , डबका,जबड़ाखुवा होती हुई कोठियातूली पहुंचेगी, जहां भजन कीर्तन के बाद रात्रि विश्राम होगा। 10 मार्च को सुबह पूजा अर्चना के पश्चात फिर निशान यात्रा प्रारंभ होगी, जो सायं नगांव श्याम धाम पहुंचकर बाबा श्याम को अर्पित की जाएगी। निशान यात्रा में होजाई समेत लंका, डबका, कठियातूली, जमुनामुख व नगांव के श्याम भक्त भी निशान उठाएंगे। युवाओं हेतु कुर्ता - पायजामा व मातृशक्ति के लिए लाल - पीली साड़ी या शलबार सुुट पहनने का अनुरोध किया गया है। सांवरिया भक्त मंडल के सदस्यों ने सभी श्याम भक्तों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर बाबा श्याम के निशान को उठाएं व बाबा का आशीर्वाद लें। उक्त यात्रा में सम्मिलित होने के इच्छुक भक्त अपना नाम 5 मार्च तक ललित बोरा, अनिता बजाज, अमन केजरीवाल व संगीता भिमसरिया से संपर्क कर दर्ज करवा सकते हैं। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सांवरिया भक्त मंडल के सभी सदस्य तन, मन,धन से लगे हुए हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें