गुवाहाटी। पुर्व गुवाहाटी विधान सभा क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य ने मुख्यमंत्री नगरीय पथ निर्माण पूंजी के अंतर्गत एमएस रोड, चावलपट्टी बाईलेन, आठ गांव फ्लाईओवर सर्विस रोड, एसआरसीबी रोड,एचबी रोड के पुनर्निर्माण कार्य का आज साधना मंदिर के सामने शिलान्यास करके उद्घाटन किया। इस अवसर पर 16 नंबर वार्ड के पार्षद प्रमोद स्वामी, 17 नंबर वार्ड के पार्षद शंकर चक्रवर्ती भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमने जिन रास्तों के पुनर्निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री के नगर पथ पक्कीकरण पूंजी के माध्यम से लिया है वह अत्यंत ही महत्वपूर्ण पथ है। यह सभी सड़के काफी व्यस्ततम क्षेत्र मे अवस्थित है। ऐसी स्थिति में रास्ते का पुनर्निर्माण करना अति कठिन है। कारण इस रास्ते में यातायात को बंद या बाधित नहीं किया जा सकता। इसलिए जागरूक जनता की यह जिम्मेदारी बनती है कि काम के समय मजदूरों को उत्साहित रखें। साथ ही ठेकेदार को भी कोई असुविधा न हो इसमें सहयोग करें। फैंसी बाजार की उन्नति हम सबके लिए अच्छी बात होगी। कारण नगर में बहुत से बड़े-बड़े मॉल का निर्माण हो चाहे ऑनलाइन ट्रेडिंग हो फिर भी फैंसी बाजार का अपना अलग महत्व बरकरार रहा है और रहेगा। पार्षद प्रमोद स्वामी ने कहा कि सड़कों के पक्कीकारण के अलावा फैंसी बाजार के फुटपाथ की भी हालत सुधारी जाएगी।एच बी रोड में फुटपाथ के नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके अलावा 16 नंबर वार्ड में पीने के पानी की समस्या समाधान करते हुए एल ओ जी हिंदी हाई स्कूल,टोकोबाडी दक्षिणपाट सत्र नामघर, आठगांव राम जानकी मंदिर तीन जगह पर डीप ट्यूबवेल की बोरिंग का काम पूर्ण कर लिया गया है। पार्षद के नाते हमने जो वादे स्थानीय लोगों से किए हैं उसे हम पूरा करने में सक्षम हुए हैं।कार्यक्रम में मनोज सिंह, दिवाकर मनी, विनोद गुप्ता, वैद्यनाथ राॅय, संजीव कलिता, वीरेंद्र दास, राजेश सुराना, सुरेंद्र सिंह, मधु झाकल, पवन शर्मा, नीतू दास, करण भौमिक के अलावा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
!->
फैंसी बाजार व आठगांव की सड़कों का पुनर्निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन किया विधायक ने
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें