आत्मा का प्रोफेशनल टैक्स पर जागरूकता कार्यक्रम - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

आत्मा का प्रोफेशनल टैक्स पर जागरूकता कार्यक्रम

 


गुवाहाटी। आसाम टेक्सटाइल्स मर्चेंट्स एसोसिएशन (आत्मा) के तत्वावधान में प्रोफेशनल टैक्स पर आज सांगानेरिया धर्मशाला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस मौके पर राज्य जीएसटी के सहायक कर आयुक्त (यूनिट-बी) नयन ज्योति बोरा, डॉ. मैरी मोंजिर इंग्तिपी, राज्य कर अधीक्षक ब्रीजेन डेका, जुएल कलिता, प्रीति जैन, जिंतुमणि बर्मन व ज्योतिष दैमारी मौजूद थे। आत्मा के अध्यक्ष शुभकरन मालू ने सभी अधिकारियों सहित व्यापारी भाइयों का स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के सचिव नरेश काशलिवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद केजरिवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हिस्सा लिया। जागरूकता सभा में का संचालन आत्मा के जनसंपर्क अधिकारी ताराचंद ठोल्या ने किया।


कार्यक्रम में जीएसटी यूनिट-बी के सहायक आयुक्त नयन ज्योति बोरा ने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे लोग प्रोफेशनल टैक्स समय पर भर कर राष्ट्र निर्माण में सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा कि हर व्यापारी को प्रोफेशनल टैक्स में वार्षिक पंजीयन कराना अनिवार्य हैं। साथ ही उनके यहां कार्यरत कर्मचारियों को भी प्रोफेशनल टैक्स का भुगतान उनके वेतन के आधार पर दिए गए स्लैब के अनुसार प्रतिमाह करना होगा। हालांकि 10 हजार रुपए तक का वेतन पाने वालों पर प्रोफेशनल टैक्स लागू नहीं होता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें