गुवाहाटी। ध्रुव पोद्दार को मूर्तिकला में वडोदरा (बड़ोदा) की महाराजा सायाजीराव विश्वविद्यालय के टॉपर के रूप में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। जिसे वडोदरा की महारानी द्वारा सम्मेलन समारोह में प्रदान किया जाना था। लेकिन ध्रुव दिल्ली में आगामी महीने में दिल्ली आर्ट गैलरी में अपनी प्रदर्शनी की तैयारी में व्यस्त थे, इसलिए वह सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके। अब वडोदरा लौटने के बाद उन्हें वरिष्ठ संबंधित प्राधिकारी से पुरस्कार प्राप्त हुआ है। ध्रुव ने विशेष रूप से अपने गुरु मंसूर को उनके कुशल मार्गदर्शन के लिये आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें