जेसीआई ने कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जेसीआई ने कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया


गुवाहाटी। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के क्षेत्र 25 की कई शाखाओ में संयुक्त रूप से दिघली पुखरी उद्यान से कैंसर जागरूकता रैली पिंकथान का आयोजन किया। जिसमें 200 से भी अधिक सदस्यों के अलावा गुवाहाटी की विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया। पिंकथान रैली का शुभारंभ जेसीआई क्षेत्र 25 की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रश्मि खाटूवाला ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर कैंसर से बचाव के लिए फिटनेस प्रशिक्षक वृंदा व्यास और रश्मि शर्मा ने फिटनेस सत्र में गर्भाशय, ग्रीवा, स्तन और सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता संबोधन दिया। इसके अलावा डॉक्टर सरोज तिवारी, डॉक्टर प्रतिभा पसारी, डॉक्टर ईशा गोयल ने भी कैंसर के ऊपर जागरूकता संबोधन दिया। कार्यक्रम में जेसीआई क्षेत्र 25 की निदेशक गुंजन हरलालका, क्षेत्रीय समन्वयक सुनीता चौधरी, वरिष्ठ सदस्य प्रदीप पिल्लई के अलावा विभिन्न शाखों के अध्यक्ष उपस्थित थे। पिंकथान में मायुमं गुवाहाटी शाखा, मायुमं समृद्धि शाखा, अग्रवाल युवा परिषद, लायंस व लियो क्लब का गुवाहाटी, लियो गुवाहाटी एलिट, दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन, दिगंबर जैन महिला समिति, लियो क्लब परवरिश, एल्यूमिनी क्लब के अलावा जेसीआई की एंजेल्स, प्रिंसेस, हुनर ,बिज महिला, हुनर अंपायर, कामरूप एलिट, पाथफाइंडर, अचीवर्स, दिसपुर कैपिटल, पायनियर शाखा के सदस्यों ने उपस्थित रहकर रैली को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें