गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी महिला शाखा ने राष्ट्र सेवा व समाज सेवा के अलावा आध्यात्मिक सेवा की कड़ी में शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में शाखा की 30 सदस्योंओ को अरुणाचल स्थित भगवान परशुराम कुंड की तीर्थ यात्रा संपन्न करवाई। जिसमें 72 वर्षीय सावित्री देवी के अलावा अन्य कई बुजुर्ग महिलाओं ने इस यात्रा का लाभ उठाया। शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि धार्मिक यात्रा से पुण्य लाभ करवाना एक मानव सेवा है। इससे सदस्योंओ के मन में आध्यात्मिक चेतना का जागृत होकर वे सदकर्मों की ओर अग्रसर होती है। धर्म के बिना राष्ट्र और समाज का अस्तित्व नहीं होता है। राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए धार्मिक प्रवृत्ति का होना जरूरी है।इस तीर्थ यात्रा में भाग लेते हुए शाखा सलाहकार सरला काबरा ने अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा ने पहली बार तीर्थ यात्रा का आयोजन कर बुजुर्ग महिलाओं को सम्मेलन से जोड़ने को प्रेरित किया है। सलाहकार सरोज मित्तल ने भी इस यात्रा में भाग लेते हुए शाखा के इस कार्य की सराहना की। कार्यक्रम संयोजिका संतोष काबरा, सुनीता चांडक, और रश्मि जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि आदि तीर्थ परशुराम कुंड कि इस यात्रा में सम्मेलन महिला शाखा की 30 सदस्योंओ ने इस यात्रा का लाभ उठाया। ये सदस्याए गुवाहाटी से बस द्वारा तिनसुकिया पहुंची। जहां तिनसुकिया के संजय त्रिवेदी के मार्गदर्शन व रमेश शास्त्री की व्यवस्था में मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला में महिलाओं के लिए नाश्ते की व्यवस्था कर बस द्वारा आगे की यात्रा को शुरू किया गया। परशुराम कुंड में स्नान के पश्चात परशुराम कुंड के पास ही महंत बाबा हरि शरण दास द्वारा संचालित अन्न क्षेत्र में महिला शाखा ने ग्यारह हजार रुपए का अनुदान देकर महंत को दुपट्टा पहना कर सम्मान किया। शाखा सचिव मंजू भंसाली ने भी इस तीर्थ यात्रा का नेतृत्व करते हुए तीर्थ यात्रा में सहयोग करने वाली सभी सदस्योंओ का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें