गुवाहाटी। फैंसी बाजार की चाय गली में ग्लेजींग स्टार गुवाहाटी के सौजन्य से चाय गली में 40 साल के अंतराल के बाद पुनः सरस्वती पूजा का आयोजन शुरू किया गया। इस अवसर पर बीणापानी का दरबार सजा कर सिद्धांत खेमका ने पूजा अर्चना व आरती कराई। क्लब के संस्थापक सदस्य सुरेंद्र खेमका ने जानकारी देते हुए बताया कि 1970 के साल में फैंसीबजार के कुछ उत्साहित युवको ने ग्लेजींग स्टार क्लब की स्थापना की थी। इस क्लब की सरस्वती पूजा काफी प्रसिद्ध थी।उस समय यह पूजा बड़े भव्य तरीके से मनाई जाती थी। एक बार तो संपूर्ण चाय गली में कृत्रिम झील बनाकर और उसमें बतख तैरा के सरस्वती माँ का बहुत सुंदर मंडप बनाया गया था।उस समय पूरी गुवाहाटी के लोग उस पूजा को देखने आते थे। यह पूजा करीबन 1985 सन तक आयोजित होती रही। उसके पश्चात असम में परिस्थितियों विषम होने के चलते पूजा आयोजन का कार्य स्थगित रखा गया। इसके कई सदस्य आज स्वर्गवासी हो चुके है। इस पूजा को पुनः मनाने के लिए कई सदस्य जैसे राजकुमार चौधरी, सुरेंद्र कुमार खेमका ने प्रयास शुरु करते हुए वापस इसको भव्य रूप देने का निर्णय किया है।शुरुआत के दौर मे यह पूजा छोटे रूप में मनाई जा रही है। अगली वर्ष से पुनः इसे भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। इसके पुराने संस्थापक सदस्य में राजकुमार चौधरी, . विनोद सांगानेरीया, बिनोद मौर ,प्रमोद मौर, सुशील बजाज ,कृष्णा जालान्, प्रभु दयाल खेमका, पवन खेमका,सुरेश भातरा, भोजराज हरलालका, श्याम सुन्दर सांगानेरिया, राजेंद्र गोयंका थे। कुछ् सदस्य जैसे कैलाश खेमका ,सुभाष जैन,उमाशंकर चौधरी, कमल जैन, सीताराम तुलस्यान, यह सब भगवान के धाम जा चुके हैं।
!->
फैंसी बाजार की चाय गली में लंबे अंतराल के बाद पुनः सरस्वती पूजा का आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें