होजाई में सरस्वती पूजा हर्षेल्लास के साथ मनायी गयी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई में सरस्वती पूजा हर्षेल्लास के साथ मनायी गयी

 


निखिल कुुमार मुन्दडा


होजाई। होजाई में सरस्वती पूजा हर्षेल्लास के साथ आज मनायी गयी। होजाई तथा आसपास के अंचल लंका, लामड़ीग, जमनामुख, काकी, भालूकुमारी आदि में सरस्वती पूजा की धूमधाम रही, विद्या की देवी की पूजा में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।सभी सरकारी स्कूलों व निजी विद्यालयों व संस्थानों में सुबह से ही पूजा को लेकर भीड़ उमड़ी रही थी। बसंत पंचमी की पूजा अर्चना के बाद सरस्वती माता की दर्शन करने के लिए विद्यालय व संस्थानों में बच्चों की भीड़ नजर आई। वही दूसरी और ग्रामीण इलाकों में भी सरस्वती पूजा धूमधाम से बच्चें व लोगों ने मनाई । सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों में खासा उल्लास रहा। सन 1957 में स्थापित ऐतिहासिक गांधी विद्यापीठ हाई स्कूल मैं सरस्वती पूजा की जोरदार रौनक रही। यहां हर्षेल्लास के साथ हर साल की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक मृत्युंजय कुमार राय ने राजस्थानी कविता से समा बांध दिया। वही कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजीव कश्यप गुप्ता ने बखूबी से किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार गुप्ता व शिक्षिका मधु गाड़ोदिया सहित सभी शिक्षकों ने आगंतुक दसवीं की परीक्षा के परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मां सरस्वती से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


वहीं सन 1963 में स्थापित मारवाड़ी हिंदी प्राथमिक विद्यालय में भी सरस्वती पूजा की धूम रही। विद्यालय के शिक्षक रमेश हरिजन, किरण सिंह व सभी शिक्षक ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।


वही सन 1946 में स्थापित ऐतिहासिक राष्ट्रभाषा हिंदी विद्यालय हाई स्कूल में सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह पूर्ण माहौल रहा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवदयाल सिंह ने बताया कि विद्यालय में हर साल सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य लोग भी मां सरस्वती के दर्शन करने हेतु भारी संख्या में पधारते हैं। गौरतलब है, लगभग सभी विद्यालयों में पूजा, अर्चना के बाद प्रसाद का वित्तरण किया गया। इस अवसर पर पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। होजाई के विद्यालयों देशबंधु विद्यापीठ, नव कल्पा विद्यालय, रविंद्र विद्यालय, नरसिंह स्थान हाईस्कूल (आमतोला), रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, होजाई बालिका महाविद्यालय के अलावा सभी शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा मां की पूजा अर्चना की गई। वहीं कई जगहों पर छात्र-छात्राओं हेतु खिचड़ी, पूड़ी सब्जी, बुंदिया, भुजिया आदि के प्रसाद का आयोजन किया गया था। सरस्वती पूजा के दिन प्रात से ही शहर में पूजा को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिली। फूल वाले, पूजन सामग्री वालों, किताबों की दुकान में पेन वगैरह की अच्छी बिक्री देखी गई। छोटे-छोटे बच्चे बच्चियां नए वस्त्र धारण कर पूजा अर्चना करने के पश्चात एक पंडाल से दूसरे पंडाल में मां के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते देखे गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें