माहेश्वरी प्रीमियर लीग का उद्घाटन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

माहेश्वरी प्रीमियर लीग का उद्घाटन


गुवाहाटी। माहेश्वरी सभा की युवा इकाई माहेश्वरी युवा संगठन, गुवाहाटी द्वारा ग्यारहवीं माहेश्वरी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का विधिवत उद्घाटन किया गया।


इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक इलेक्ट्रिसिटी हैं तथा सह प्रायोजक के रूप में हैं ऑप्पो मोबाइल,इस्गौ स्विचगियर। प्रीमीयर लीग मे कुल छः टीम राठी स्ट्राइकर्स,श्री डूंगरगढ़ राइनोस, महेश रॉयल्स, कॉलोर्स फ़ाइटर्स,महादेव ग्लैडिएटर्स, माहेश्वरी वारियर्स मैच खेलने को तैयार है।दीपक लोहिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को मंच पर आमन्त्रित किया। जिसमें अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष महावीर चाण्डक,माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सीताराम बिहानी, असम माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रमेश चांडक, महिला समिति की सचिव पुष्पा सोनी, युवा संगठन के अध्यक्ष शिव रतन सोनी, सचिव राघव बाहेती, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चितलांगिया एवं कार्यक्रम परामर्शक प्रवीण डागा, कार्यक्रम संयोजक रवि जाजू व अनुज बिहानी ने मंच साझा किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात महेश वंदना की गई। तत्पश्चात् टी शर्ट व ट्रॉफी का उद्घाटन किया गया। 


समाज के युवाओं का क्रिकेट के प्रति सदा रुझान रहा है। इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए खिलाड़ियों को राज्य तथा राष्ट्र स्तर तक पहुँचाने के लिए यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से होता आया है।मौसम में हर पल होते बदलाव के बावजूद अच्छी संख्या में उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण रही। यह जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी देवेश मूंधड़ा द्वारा दी गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें