बिजय अग्रवाल
गोरेश्वर। बाईहाटा गोरेश्वर रामगांव सड़क की बदहाली के चलते आज तामूलपुर जिले के मुख्य सहर गोरेश्वर में स्थानीय नागरिकों ने जनता के सहयोग 2 घंटे का पथ अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार बाईहाटा चाराली से बोगामाटी तक जाने वाली ये मुख्य सड़क बहुत ही खराब हो चुकी हैं,जिसके चलते इस इलाके से गुवाहाटी जाना लोगो का जी का जंजाल बना हुआ हैं। स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि ये मुख्य सड़क होने के बाद भी सरकार इस सड़क की मरम्मत नही करती। वही असम विधानसभा के अध्यक्ष भी इसी क्षेत्र के निवासी हैं। नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी भी की।साथ ही जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने की मांग की । 2 घंटे तक तक चले इस पथ अवरोध कार्यक्रम में गोरेस्वर राजस्व अधिकारी को एक ज्ञापन प्रदान कर कार्यक्रम समाप्त किया गया। वही लोगो ने आरोप लगाया कि इस सड़क में रोजाना 100 से अधिक डम्पर ओवरलोड चलती हैं। जिस वजह से ये सड़क जल्द खराब हो जाती हैं।स्थानीय लोगो ने जल्द ही बाईहाटा चाराली से बोगामाटी तक सड़क निर्माण करने की मांग की हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें