निखिल कुमार मुन्दडा
होजाई। असम लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुई होजाई मारवाड़ी समाज की शगुन मोर का होजाई मारवाड़ी पंचायती द्वारा आज अभिनंदन किया गया। मारवाड़ी पंचायती के अध्यक्ष लावण्या अगरवाला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दलने उसके आवास पर जाकर असमिया फूलम गमछा, अभिनंदन पत्र, खरई, उपहार व मिठाई देकर सामान व उत्सवर्धन किया। इस दौरान उसके माता-पिता रेखा-मोहन मोर व उनकी बड़ी मां सपना मोर का भी सामान किया गया। इस दौरान मारवाड़ी पंचायती के सभी सदस्यों ने कहा कि शगुन ने समाज का नाम रोशन कर आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल पेश की है। सबों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। प्रतिनिधि दल में मारवाड़ी पंचायती के उपाध्यक्ष निरंजन सरावगी, सचिव रमेश मुंदडा, कोषाध्यक्ष मनीष बेरीवाल, मनोज शर्मा, ललित बोड़ा, मनोज केजरीवाल, प्रवीण सरावगी उपस्थित थे। उल्लेखयोग्य है, कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की परीक्षा में शगुन ने खंड विकास अधिकारी का पद अर्जित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें