ब्रह्मपुत्र साहित्य सभा ने स्वर्गीय छगनलाल जैन की शतवार्षिकी समारोह मनाया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

ब्रह्मपुत्र साहित्य सभा ने स्वर्गीय छगनलाल जैन की शतवार्षिकी समारोह मनाया


गुवाहाटी। ब्रह्मपुत्र साहित्य सभा के तत्वाधान में समन्वय पुरुष स्वर्गीय छगनलाल जैन की शतबार्षिक समारोह शाखा अध्यक्ष दिनकर कुमार की अध्यक्षता में गुवाहाटी प्रेस क्लब के प्रेक्षागृह में मनाया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कामरूप जिला साहित्य सभा की अध्यक्षा सविता देवी, मुख्य प्रवक्ता के रूप में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अवसर प्राप्त प्रोफेसर भूपेंद्र राय चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ शाखा अध्यक्ष दिनकर कुमार, वरिष्ठ पत्रकार विनोद रिंगानिया, स्वर्गीय छगनलाल जैन के पुत्र डॉ प्रदीप जैन उपस्थित थे। शाखा सचिव सौरव बोथरा के संचालन में अतिथियों का सम्मान किया गया। दिनकर कुमार के स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। वरिष्ठ पत्रकार विनोद रिंगानिया ने अपने संबोधन में कहा कि 1924 सन में जन्मे छगनलाल जैन का 9 फरवरी 2024 को उनके जन्म के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उनका शतवार्षिक समारोह मनाया जा रहा है। स्वर्गीय छगनलाल जैन का असम साहित्य सभा के साथ काफी लगाव था। अतः ब्रह्मपुत्र साहित्य साहित्य सभा ने इस समारोह का आयोजन किया है। डॉक्टर प्रदीप जैन और कवि, साहित्यकार किशोर काला ने भी अपना वक्तव्य दिया। कवि नीलम कुमार और संदीप चमडिया ने छगनलाल जैन से संबंधित कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम में मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय की पूर्व अध्यक्ष नारायण खाकोलिया, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष मनोज चांडक, सचिव पुष्पा सोन, प्रागज्योतिषपुर लेखिका समाज की अध्यक्षा कंचन केजड़ीवाल, प्रकाशक घनश्याम लाडिया, शिक्षाविद हरिप्रसाद गोयंका, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें