गोगामुख महाविद्यालय में एक भव्य आयोजन 'मॉं अनुष्ठान' का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों वयोवृद्ध माताओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम लखीमपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोविन बरदलै द्वारा अपने निजी खर्च पर आयोजित किया गया, जिनका उद्देश्य नई पीढ़ी को यह संदेश देना है कि वे माता-पिता की देखभाल में योगदान करें।
गोविन बरदलै पिछले 34 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और अब तक 30,000 से अधिक माताओं को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद ले चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने हर मां को उपहार स्वरूप वस्त्र प्रदान किए और उनका आशीर्वाद लिया। समारोह में आदर्श श्रेष्ठ पुत्र अवार्ड 2023 से ओमप्रकाश तिवारी को सम्मानित किया गया।
गोगामुख महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप कुमार झा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, और इस आयोजन का संचालन असमिया विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर अमर ज्योति दोलै ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोगामुख महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें