गुवाहाटी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्षा अंजना पंवार का चाबीपुल स्थित वाल्मीकि विद्यालय में अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत असम प्रदेश द्वारा सामाजिक सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती पंवार ने वाल्मीकि समाज को संबोधित करते हुए कहा कि कि मैंने बाल्मीकि समाज की समस्याओं को आज राज्य सरकार के समक्ष उठाया है। वाल्मीकि समाज की महिलाओं के प्रति मेरा विशेष लगाव है। उनकी समस्याओं को मै गहराई से समझती हूं। शिक्षा शेरनी का जो दूध पिएगा वही दहाड़ेगा। इस दूध को हर बच्चे को पिलाना है। इस समाज को अगर शिक्षा का हथियार मिले जाये तो इस समाज के बच्चे दहाड़ने लगेगें।बाबा अम्बेडकर का मूल मंत्र शिक्षित रहो और अच्छे रहन-सहन से आगे बढ़ते रहो को भी चरितार्थ करना होगा। केंद्र सरकार और भारत सरकार की कई योजनाये चल रही है। लेकिन जानकारी के अभाव में इसका लाभ वाल्मीकि समाज को नहीं मिल रहा है। इसके लिए गांव व बस्तियों में जागरूकता शिविर लगाकर सबको जागरुक करके केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताना होगा। सफाई कर्मचारी के बच्चों को पूरा हक है कि शिक्षा प्राप्त कर वे डॉक्टर इंजीनियर बने। अगर आपका बच्चा अच्छा संस्कारी व शिक्षित होगा तो आपका समाज आगे बढ़ेगा। बेटी के बारे में बोलती हुई उपाध्यक्षा ने कहा कि एक बेटी पढेगी तो सात पीढ़ी को तारेगी। अतः बेटियों को भी जरूर पढ़ाकर आगे लाना चाहिए। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया था। जिसके अंतर्गत मोदी जी ने बनारस में सफाई कर्मचारियों के पांव धोकर यह प्रमाणित कर दिया कि बिना सफाई कर्मचारियों के स्वच्छ भारत अभियान सफल नहीं हो सकता। सफाई कर्मचारी भी समाज का ही एक वर्ग है। इससे पहले उपाध्यक्षा अंजना पंवार ने बाबा अंबेडकर की प्रतिमा पर धूप, दीप जलाकर पुष्प अर्पण किया एवं रामदेव पीर बाबा के मंदिर में अर्चना की। अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत की तरफ से उपाध्यक्षा को अपनी विभिन्न मांगों के साथ एक स्मारक पत्र भी प्रदान किया गया। उपस्थित महिलाओं ने भी अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद शंकर चक्रवर्ती, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवाडी ने भी अपना वक्तव्य दिया। प्रमोद तिवाडी ने उपाध्यक्षा को ध्यानाकर्षक करते हुए वाल्मीकि समाज के लिए छत, शिक्षा और मूलभूत संसाधनों को उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। सम्मान समारोह में रेखा वाल्मीकि ने उपाध्यक्षा अंजना पंवार को चुनडी, माया वाल्मीकि ने गुलदस्ता, सुलोचना वाल्मीकि ने शाॅल और मंजू वाल्मीकि ने माता का दुपट्टा पहना कर उनका सम्मान किया। कैलाश हरिजन ने फुलाम गमछा,श्री चंद वाल्मीकि ने जापी, बलराज वाल्मीकि ने गमछा और बासफोर समाज से रामायण बसफोर ने गुलदस्ता व फुलाम गमछा से उनका सम्मान किया।
!->
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार का चाबीपुल में सामाजिक सम्मान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें