गुवाहाटी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भावेश कलिता के निर्देशानुसार भाजपा महानगर जिला के अध्यक्ष तपन चौधरी ने एक सूचना जारी करके रेडीमेड गारमेंट्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत राॅय को भाजपा व्यापार सेल के संयोजक के रूप में नियुक्त किया है। इस आशय की जानकारी मिलते ही रेडीमेड गारमेंट डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर नगर के एक होटल में स्वागत समारोह का आयोजन कर संगठन के सदस्यों एवं पूर्वोत्तर विकास मंच के अध्यक्ष मुन्ना कुमार व उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू ने असमिया परंपरा के अनुसार सुब्रत राॅय का स्वागत किया। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष पी कुंडू, संजय पाटोदिया, असीम राॅय, सचिव श्याम खेमका, सह सचिव प्रदीप जैन, काजल दे, कोषाध्यक्ष सुभाष डे के अलावा अरुण डे, ललित पिंचा, सुनील जैन, विक्की गुप्ता, रंजीत रॉय, राकेश भदानी, दिनेश कलिता, ब्रोजन तालुकदार , उत्तम साहा, बिप्लब साहा, रंजीत दत्ता, समीम खान, नसीरुद्दीन चौधरी, सुहेल अहमद, डेलिप मजूमदार, देबोजीत फुकन और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें