लखीमपुर में मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सांगठनिक दौरा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर में मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सांगठनिक दौरा



प्री वीडिंग शूट के बॉयकट करने की उठी मांग


लखीमपुर से राजेश राठी की रिर्पोट


लखीमपुर में मारवाड़ी सम्मेलन और मारवाड़ी सम्मेलन की महिला शाखा के 40 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद कल अखिरखार हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष का सांगठनिक दौरा। राष्ट्रीय और प्रांतीय नेतृत्व के इस सांगठनिक दौरे को लेकर लखीमपुर मारवाड़ी सम्मेलन और मारवाड़ी सम्मेलन की महिला शाखा में काफी उत्साह देखा गया था। इस अवसर पर स्थानीय गोपीनगर कॉलोनी स्थित मारवाड़ी जन सेवा ट्रस्ट में एक सभा आयोजित की गई , जिसका सुभारंभ मंचासीन मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश पति तोदी, प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया, प्रांतीय अध्यक्ष (मुख्यालय) रमेश चांडक, मंडल ग के उपाध्यक्ष छत्र सिंह गिडीया,मंडल ग के संयुक सचिव राज कुमार सराफ, मारवाड़ी सम्मेलन लखीमपुर शाखा के अध्यक्ष बलवान शर्मा, लखीमपुर मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा की अध्यक्षा रंजू वाकलीवाल ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। उसके पश्चात महिला शाखा की ओर से गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उसके पश्चात नरेश दिनोदिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का संक्षिप्त परिचय सभा के समक्ष रखा तत्पश्चात समेल्लन और महिला शाखा की और से राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का असम की परंपरा के अनुसार फूलाम गमछा, शॉल, दुपट्टा और एक एक मेमंटो दे कर तथा प्रांतीय नेतृत्व का तालियों की गड़गड़ाहट से गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया गया। अभिनंदन की इस कड़ी के पश्चात् लखीमपुर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बलवान शर्मा ने स्वागत भाषण दिया जिसमे उन्होंने कहा कि लखीमपुर वासीयो को आज काफी लम्बे समय के बाद चेहरे पर मुस्कान और हाथो में फूलो का गुलदस्ता ले कर राष्ट्रीय नेतृत्व का स्वागत करने का सुअवसर मिला है। इस अवसर पर समाजसेवी राजेश मालपानी ने अपने जन्मदिवस पर दो असहाय महिलाओं को एक एक सिलाई मशीन प्रदान की। उसके पश्चात मण्डल ग के मण्डलीय उपाध्यक्ष छतर सिंह गिडिया ने सभा को सम्बोधित किया। संबोधन की इस कड़ी में प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह बड़ी शर्म की बात है कि राष्ट्रिय नेतृत्व को प्रांत की इन शाखाओं का दौरा करने के लिए 40 साल लग गए। लखीमपुर शाखा को लेकर बड़ी चतुराई के साथ उन्होंने राष्ट्रिय नेतृत्व को सचेत करते हुए बताया कि लखीमपुर एक ऐसा जिला है जिसके आगे उत्तर लगा हुआ हैं इसलिए लखीमपुर शाखा के सदस्य मात्र सवाल पूछ कर पीछा छोड़ने वाली शखाओ में से नही है उन्हे अपने सवालों का उत्तर देना ही होगा। उन्होने कहा कि समेल्लन समाज को एक सूत्र में बांधने का हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि असम के प्रत्येक मारवाड़ीयो को अपने गांव या शहर में स्थित नामघरो में ज्यादा से ज्यादा जाना चाहिए जिससे मारवाड़ी और असमिया समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ेगा। इसके अलावा उन्होने कहा कि माता पिता को अपने बच्चो को कम से कम 12वी कक्षा तक अपने ही पास रखना चाहिए ताकि वो अपने बच्चो को अच्छे संस्कार दे सके क्योंकि एक बच्चे को अच्छे संस्कार अपने घर से ही मिलते हैं न की बहार भेजने से। समय से पहले बच्चो को बहार भेजने के कारण ही आज बच्चो में पारिवारिक संस्कारों की कमी खलक रही है जिसके कारण आज संयुक्त परिवार एकल परिवार में परिवर्तित हो रहे है। इसके बाद राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश पति तोदी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज हित में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा एक नही बल्कि कई जनकल्याण कारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होने बताया कि रोजगार योजना के तहत समाज के लगभग 350 बच्चो को रोजगार उनकी कबलियत के अनुसार उपलब्ध करवाया जा चुका जिसके फलस्वरूप आज हमारे समाज के बच्चे मासिक 15000/ रूपयो से लेकर 5,00,000/ रूपय तक का वेतन पा रहे है। इतना ही नही उन्होने बताया कि समाज के गरीब बच्चो के उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय की ओर से सालाना 2,00,000/ रूपयो का सहयोग भी किया जा रहा है जिसका आवेदन शाखा की और से प्रांतीय अध्यक्ष के माध्यम से राष्ट्रीय को भेजने का आवाहन किया ताकि समाज के गरीब बच्चो को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होने कहा कि चिकित्सा के छेत्र में बड़े बड़े अस्पतालों से वार्तलाप चल रहा है जिसके सकारात्मक नतीजे भी आ रहे है। इसके अलावा मारवाड़ी सम्मेलन की और से विवाह साहिता योजना, व्यापार साहिता योजना, इत्यादि जैसी अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाएं सुचारू रूप से चल रही है। उन्होने समाज बंधुओ से मारवाड़ी सम्मेलन की वेबसाइट पर जा कर इन सभी योजनाओं से जुड़ कर लाभांवित होने का आहवान भी किया। इसके पश्चात् उपस्थित समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना सन् 1935 में हुई थी जिसकी शाखाएं आज देश के लगभग सभी जिलों के अलावा छोटे छोटे गांव तक पहुंच चुकी है। उन्होने समाज के बिखरते परिवारों और टूटते रिश्तों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि संयुक्त परिवार में जो मजा है वो मजा एकल परिवार में नही है। उन्होने कहा कि समाज को मजबूत करने के लिए समाज के लोगो को संगठित होना ही होगा जिसका माध्यम एकमात्र संयुक्त परिवार ही है। इसके अलावा उन्होने कहा कि एक तरफ तो हम कहते है वसुधैव कुटुंबकम् जिसका अर्थ होता है की सारी पृथ्वी एक कुटुंब अर्थात एक परिवार के समान है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि आज एक सगा भाई अपने ही सगे भाई को अपना परिवार मानने को तैयार नहीं है जिसके फलस्वरूप आज संयुक्त परिवार एकल परिवार में परिवर्तित हो रहे है जो कि आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नही है। उन्होने कहा कि समाज की प्रगति से ही राष्ट्र की प्रगति होती है इसलिए सभी समाजवासियो को संगठित होकर राष्ट्रीय के लिए कार्य करने की आवश्कता। क्योंकि खुशियां बटोरने से नहीं बल्कि खुशियां बांटने से मिलती है। इसके बाद सभा में उपस्थित मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों की और से कई प्रश्न पूछे गए थे जिसमे आजीवन सदस्य शुल्क को कम करने का आवाहन किया गया था, समाज में फेल रही कुरुतिया, आडंबर, प्री वेडिंग शूट, इत्यादि पर प्रतिबंध लगाने का आवाहन किया गया था। आज की इस सभा ने राष्ट्रीय नेतृत्व को प्री वीडिंग शूट को प्रोत्साहन दे कर सभ्य समाज में गन्दगी फेलाने वाली सभी शादियों का पूरी तरह बॉयकॉट करने का आहवान किया गया। समाज बंधुओ ने कहा कि समय रहते अगर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्री वेडिंग शूट जैसी महामारी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में समाज को प्री वेडिंग शूट दीमक की तरह खोखला कर समाज की नीव हिला देगा। आज के इस कार्यक्रम में लखीमपुर, बिहपुरिया,नारायणपुर,बांदरदेवा, सिलापथार, धेमाजी, इटानगर इत्यादि से मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभा की समाप्ति के पश्चात् प्रीति भोज का आयोजन आयोजको द्वारा किया गया था। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन राज चौधरी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें