गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच बेलतला शिखर शाखा ने बेलतला एरिना ग्राउंड में तृतीय वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का दो दिवसीय आयोजन का समापन किया। इस टूर्नामेंट के प्रथम दिन मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी राज चौधरी भी उपस्थित थे। द्वितीय दिन समापन के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान, प्रांतीय महामंत्री सुभाष सुराणा और मंडलिया उपाध्यक्ष मितेश सुराणा ने विजेता येलो टीम को एवं रनर अप स्काई ब्लू टीम को ट्रॉफी प्रदान की। शाखा अध्यक्ष संदीप पोद्दार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में येलौ टीम, ब्लू टीम, स्काई ब्लू टीम, रेड टीम, ऑरेंज टीम और ब्लैक टीम सहित कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा महिलाओं के लिए भी दो टीम और बच्चों के लिए तीन टीम ने हिस्सा लिया। महिलाओं व बच्चों के बीच शतरंज, लूडो और कैरम प्रतियोगिता भी कराई गई। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋषभ जैन, मैन ऑफ सीरीज का पुरस्कार शुभम गोयल, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सुमित अग्रवाल, बेस्ट बैटमैन का पुरस्कार तन्मय अग्रवाल को दिया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक शुभम गोयल और सुमित अग्रवाल थे। शाखा सचिव अविनाश अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें