नाहरलगन। मारवाड़ी सम्मेलन व नव गठित मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा के गठन की प्रक्रिया को लेकर नाहरलगन-ईटानगर मे साधारण सभा का आयोजन श्री दिगम्बर जैन मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया।सभा की अध्यक्षता व संचालन जितेन्द्र जैन ने किया। इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल ग के छत्तरसिंह गिड़िया, मंडलीय सहायक मंत्री राजकुमार सराफ विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपंस्थित थे।अध्यक्ष के स्वागत भाषण के बाद राजकुमार सराफ ने अध्यक्ष के सुझाव को आगे बढ़ाते हुए सम्मेलन शाखा की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सभासदों से नाम आंमत्रित करवाए। अध्यक्ष का कार्यभार कमल बजाज व मंत्री का दायित्व अनिल जैन को सर्व सहमति से दिया गया। उपाध्यक्ष कमल भरतिया, मनीष पारिक व कोषाध्यक्ष का दायित्व सुरेन्द्र बड़जात्या को सौंपा गया। नवनिर्वाचित अध्य्क्ष ने सभा में अपने सम्बोधन में कहा कि कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों व पदाधिकारियों का चयन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा एवम संगठन में जानकारी दे दी जाएगी।
नव गठित अखिल मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा के पद भार के लिए नीलम जैन( पांड्या)को अध्यक्षा का कार्यभार , मधु जैन को मंत्री, सुनीता लखोटिया को कोषाध्यक्ष, अनिता अग्रवाल को उपाध्यक्षा एवम पायल जैन को संयुक्त सचिव का पदभार दिया गया। अध्यक्षा नीलम जैन को कार्यकारिणी के शेष पदाधिकारियों व सदस्यों के चयन जल्द ही करने की जिम्मेदारी दी गई।
सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष छत्तर सिंह गिड़िया ने सदस्यों का समाज के प्रति दायित्व का बोध कराते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उनकी जानकारी दी व आज की एक नयी महिला शाखा के साथ मंडल ग में ग्यारह शाखा पर प्रसन्नता व्यक्त की। सभा में राजकुमार सराफ ने मारवाड़ी सम्मेलन के अखिल भारतीय व प्रांतीय सभा के गठन के समय घटना क्रम को बताते हुए उसके उद्देश्यों व सम्मेलन के प्रांतीय व मंडल शाखाओं के बारे में जानकारी दी। सभा को नव निर्वाचित अंध्यक्ष कमल बजाज व नीलम जैन ने संबोधित करते हुए सर्वसम्मति से दायित्व देने के लिए आभार प्रकट किया व भविष्य में शाखा को उंचाई पर ले जाने के लिए सभी से उचित मार्गदर्शन की कामना की साथ ही प्रांतीय पदाधिकारी गण के आगमन पर आभार जताया। गणपत जैन के आभार ज्ञापन व राष्ट्रीय गान के साथ नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा सभा विसर्जन की घोषणा की गयी।यह प्रेष विज्ञप्ति सचिव अनील जैन व मधु जैन ने संयुक्त रूप से जारी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें