गुवाहाटी. लघु उद्योग भारती पूर्वात्तर दैनिक उपयोग में आने वाली वार्षिक नोटबुक डायरी प्रतिवर्ष बनाती आ रहीं हैं, जिसे इस वर्ष 2024 के लिए भी बनाया गया है।
असम राज्य के महामहिम राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया के शुभ हाथों द्वारा राजभवन में इसका विमोचन किया गया।, इस बार की लुब नोटबुक को राज्य के चाय उद्योग के 200 वर्ष पूर्ण होने पर समर्पित की गई है।
विमोचन समारोह में लुब पूर्वोत्तर प्रान्त चेयरमैन एवम अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज लुण्डिया, प्रान्त अध्यक्ष रवि सुरेका, महासचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित चिरावाला, सह महासचिव संजय निमोदिया एवम् उपाध्यक्ष तथा नोटबुक कमेटी संयोजक प्रमोद मोर आदि सामिल रहे।
महामहीम ने डायरी की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा लुब द्वारा किए जा रहें उद्योग हित कार्यों पर खुशी जाहिर की, उन्होंने सुझाव दिया की स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल़ से तैयार होने वाले एमएसएमई उद्योग पर ध्यान केंद्रित करने से यहां उद्योग विकास और उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है। ये जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा लूब पूर्वोत्तर के जनसंपर्क अधिकारी सम्पत मिश्र द्वारा प्रेरित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें