30 अप्रैल तक आलेख जमा की समयावधि बढ़ी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

30 अप्रैल तक आलेख जमा की समयावधि बढ़ी



डिब्रुगढ़। डिब्रुगढ़ हनुमानबक्स सूरजमल कनोई वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना की गौरवमयी ६०वर्ष के हीरक जयन्ती को मनाने का उत्साह चरम पर है। उसी के मद्देनजर स्मृतिग्रन्थ प्रकाशित करने की योजना में 29 फरवरी 24 तक आलेख जमा करने की निर्धारित अवधि को बढ़ाकर अगले 30 अप्रैल 2024 तक कर दिया गया है। महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र छात्राएं अपने मौलिक आलेख, कविता, रचना, महाविद्यालय में अध्ययनरत दिनों से जुड़े यादगार पलों स्मृतियों को उक्त दी गई अंतिम तारीख या इससे पूर्व जमा कर सकेंगे। इसमें दो सौ से तीन सौ अधिकतम शब्द सीमा निर्धारित रहेगी। यह निर्णय डी एच एस के कामर्स कालेज के भूतपूर्वछात्र संगठन की और से गठित संपादन समिति की आवश्यक बैठक में सर्वसहमति से शनिवार की बैठक में लिया गया। संगठन के अध्यक्ष पवन कुमार गड़ोदिया की अध्यक्षता में कालेज के सभागृह में गहन विचार किया गया। स्मृति ग्रन्थ के संपादक ललित शर्मा ने उद्देश्य व्याख्या करते स्मृति ग्रंथ प्रकाशन के संदर्भ में अबतक की ताजा स्थिति से रुबरु कराया। इसी मौके पर 30 अप्रैल तक लेखन सामग्रियों को पेश करने में सभी के सहयोग की अपेक्षा सभा में की गई। सभा में स्मृति ग्रथं के सह संपादक मौसम भराली, सदस्य शैलेन गोगोई, मौसमी बागची, मुकेश अग्रवाल ने भाग लिया। इधर असमिया,हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में टाइप करके अपने लेख रचना स्मृति ग्रंथ हेतु प्रेषित करने का आग्रह किया गया है। लेख के ऊपर में अपना नाम ,पता, अध्ययन काल वर्ष पता तथा मोबाइल नं. लिखना अनिवार्य रहेगा। डिब्रूगढ़ हनुमानबक्स सूरजमल कनोई काॅमर्स कालेज - भूतपूर्व छात्र संस्था की और से सम्पादन समिति के ललित शर्मा ( स्मृति ग्रंथ के प्रधान सम्पादक) को 9435032650 मौसम भराली (स्मृति ग्रंथ के सह- सम्पादक) 9435031727 से सम्पर्क करके प्रेषित कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें