गुवाहाटी। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में इस्तीफों का दौर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस नेता नवल किशोर मौर ने प्रदेश आलाकमान को अपना इस्तीफा दिया। मौर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन बोरा को इस्तीफा दिया।
नवल किशोर मौर कांग्रेस कमेटी के सचिव, मीडिया पैनलिस्ट सहित जीएमसी के एरिया सभा सदस्य भी रह चुके हैं। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रह चुके नवल किशोर मौर ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस प्रदेश आला कमान को सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने का हवाला दिया है। भविष्य में मौर किस राजनीतिक पार्टी से जुड़ेंगे यह फिलहाल उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें