गुवाहाटी। नगर की छ माईल क्षेत्र में स्थित अपटेक इंटरनेशनल प्री स्कूल का वार्षिक उत्सव जर्नी बियोंड द स्टार चंद्रयान 3 का आयोजन शंकरदेव कला क्षेत्र के माधव देव प्रेक्षागृह में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जानी मानी मनोचिकित्सक नीमी बुढागौंहाई ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उनके साथ स्कूल के निर्देशक प्रकाश सिकरिया, अनुपमा सिकरिया एवं स्कूल की प्रिंसिपल कुमाऊनी खोली उपस्थित थी। इस अवसर पर बच्चों ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर के सभी अभिभावकों को आकर्षित कर लिया। प्री स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना नृत्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इन्हीं बच्चों ने असमिया जातीय पर्व बिहू नृत्य प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों को भी बिहू नृत्य करने को मजबूर कर दिया। देशभक्ति से संबंधित गीत नृत्य, क्रिकेट से संबंधित नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य एवं विभिन्न आदिवासी लोक नृत्य ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया। बेटी पर आधारित गीति नाटिका ने सभी को भाव विभोर कर दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें