निखिल कुमार मुन्दड़ा
होजाई। मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) होजाई शाखा ने आज होजाई में सन 1957 में स्थापित गांधी विद्यापीठ हाईस्कूल में दिवंगत शिवम सराफ की स्मृति में वाटर कॉलर प्रदान किया। मारवाड़ी युवा मंच होजाई शाखा ने आज होजाई के गांधी विद्यापीठ हाईस्कूल में अमृत धारा योजना के तहत तथा दिवंगत शिवम सराफ की स्मृति में प्रदान किया गया वाटर कॉलर का वरिष्ठ समाजसेवी परमानंद सुरेका ने फीता काटकर उद्घाटन किया। सर्वप्रथम दिवंगत शिवम सराफ की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सबों ने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की सद्गति हेतु प्रार्थना की।
कार्यक्रम में उद्देश्य की व्याख्या करते हुए अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कहा कि मार्च 10 को मेधावी छात्र शिवम सराफ की पुण्यतीथि थी। इसलिए दिवंगत शिवम सराफ की स्मृति में तेजपुर, नाजिरा,रोहासहित होजाई में वाटर कॉलर प्रदान किए गए हैं। यह कहते हुए उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा जहां पानी की समस्या होती है, वहां वाटर कॉलर प्रदान करती आ रही है। साथ ही उद्घाटन समारोह में गांधी विद्यापीठ हाईस्कूल के शिक्षक राजीव कश्यप गुप्ता ने मारवाड़ी युवा मंच के इस कदम की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के 210 विद्यार्थी इस कदम से काफी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के दौरान गांधी विद्यापीठ स्कूल के संचालन समिति के अध्यक्ष निरंजन सरावगी व मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष सुनील भिमसरिया ने भी कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। वही कार्यक्रम का संचालन निखिल कुमार मुंदड़ा ने करते हुए मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के बारे में सभी को अवगत करवाया। वाटर कॉलर उद्द्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सहित गणमान्य व्यक्तियों का फुलाम गामोछा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान गांधी विद्यापीठ हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक आलोक गुप्ता, शिक्षक- अजय सिंह, मधु गाड़ोदिया, मृत्युंजय राय सहित कई शिक्षक व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे। वहीं समारोह में होजाई मारवाड़ी समाज के ललित बोरा, मनोज शर्मा, प्रमोद मोर, सुनील भीमसरिया, प्रवीण सरावगी, दीपक चनानी, राजा सुरेका, विक्रम शर्मा, अभिषेक सुरेका उपस्थित थे। मारवाड़ी युवा मंच होजाई शाखा के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव अभि मोर, कोषाध्यक्ष संजय मुरारका, सदस्य नवीन अग्रवाल, विनय सरावगी, आशीष शर्मा, अमित भीमसरिया, मंयक क्याल व विक्रम भिमसरिया उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें