गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा के सत्र 2024- 25 के लिए चुनाव अधिकारी सूरज जैन के नेतृत्व में आम चुनाव संपन्न हुए। इस चुनाव में राहुल शर्मा एवं महेंद्र नाहर दो उम्मीदवार मैदान में थे।मतदान में कुल 275 मत पड़े। जिसमें एक मत को अवैध घोषित किया गया। राहुल शर्मा को कुल 226 मत मिले एवं महेंद्र नाहर को 48 मत मिले। चुनाव अधिकारी सूरज जैन ने राहुल शर्मा को विजयी घोषित किया। इस घोषणा के साथ ही राहुल के समर्थक सदस्यों के बीच खुशी का माहौल पैदा हो गया एवं ढोल की ताल पर सब खुशी से नाच उठे। सदस्यों ने आतिशबाजी करके भी खुशी जताई तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई। चुनाव को संपन्न करने के लिए सह चुनाव अधिकारी धीरज सरावगी, सलाहकार पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजीव गोयल, पूर्व प्रांतीय महामंत्री राजकुमार शर्मा तथा चुनाव समिति सदस्य पूर्व शाखा अध्यक्ष राजकुमार तिवाडी, कमल सिकरिया, अशोक अग्रवाल और विवेक जालान ने अपना सहयोग दिया। सहयोगी के रूप में आशीष साहू और साहिल चौधरी ने भी अपना सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें