मारवाड़ी सम्मेलन कामरुप शाखा का होली कार्निवल आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन कामरुप शाखा का होली कार्निवल आयोजित


गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन की कामरूप शाखा ने श्री गुवाहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन में होली कार्निवल का आयोजन किया। जिसमे मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप भुवालका, मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, सहायक मंत्री माखन अग्रवाल, विवेक सांगानेरिया,शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र, शाखा सचिव संजय खेतान, शाखा कोषाध्यक्ष उमाशंकर गट्टानी, संयोजक विनोद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने चंग की थाप पर होली के लोकगीत प्रस्तुत कर सभी को नाचने को मजबूर किया।समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने भी होली का नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी परिधान, सर्वश्रेष्ठ नृत्य का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। आयोजन में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के खेल का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजेता बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में वृंदावन गार्डन को आकर्षक रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया। पूरा आयोजन स्थल समाज बंधुओ से भरा हुआ था। सभी राजस्थानी पारंपरिक रंग बिरंगी पोशाक में कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। सभी के लिए लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें