गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा ने होली के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये। जिसका शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि उमा देवड़ा, शाखा सलाहकार सरला काबरा,सरोज मित्तल, मंजू पाटनी, इंदिरा जिंदल,शारदा केडिया,संगीता बड़जात्या, वंदना सोमानी, मंजू भंसाली, विमला कोचर ने भगवान गणेश की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की प्रथम महिला अनीता कटारिया ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर महिलाओं के प्रयासों को सराहना करते हुए कहा कि आज की महिला हर क्षेत्र में आगे है। वह संगठित होकर अपनी संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है। यह एक सराहनीय बात है। शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सम्मेलन की महिला शाखा ने प्रथम बार बृहद रूप से होली मिलन का आयोजन किया है। जिसमें 200 से भी अधिक सदस्योंओ ने राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा पहली बार ही महिलाओं ने कार्यक्रम में गींदड का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में स्वांग व गिंदड प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान सिया शर्मा, द्वितीय संगीता अग्रवाल, तृतीय सुमन शर्मा को प्राप्त हुआ। जबकि स्वांग में प्रथम मंजू भंसाली, द्वितीय उषा सुराणा व तृतीया कनक सेठिया तथा सांत्वना पुरस्कार ज्योति शर्मा और रश्मि जैन को दिया गया। 15 मिनट के नॉनस्टॉप नृत्य में शारदा केडिया को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की गई। संतोष शर्मा के होली धमाल गीतों पर सभी महिलाओं ने हाथों में चंग लेकर नृत्य किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक में मोना गौड ओर सविता जैन ने अपना निर्णय सुना कर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया इस अवसर पर 21 लकी कूपन का ड्रा भी करके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की संयोजिका संतोष काबरा,रश्मि जैन, सुनीता चांडक, प्रेमलता सिंघानिया, सिया शर्मा और ज्योति शर्मा ने सारी व्यवस्था संभाल रखी थी। शाखा सचिव मंजू भंसाली ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।
!->
मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने विभिन्न कार्यक्रमों के साथ होली मिलन उत्सव मनाया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें