वन बंधु परिषद गुवाहाटी महिला समिति द्वारा एकल विद्यालय दर्शन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

वन बंधु परिषद गुवाहाटी महिला समिति द्वारा एकल विद्यालय दर्शन

 


गुवाहाटी। बंबंधु परिषद की महिला समिति ने नौगांव अंचल के गेरुआ संच के हतीमुरा विद्यालय का समिति के 10 सदस्यों व 3 अतिथियों के साथ दौरा किया।इस अवसर पर बच्चों ने गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ सभा का प्रारंभ किया फिर जय श्री राम के भजन प्रस्तुत किए।


बच्चों ने असम के पारंपरिक नृत्य बिहू प्रस्तुत किए। सदस्य एवं अतिथि गण भी उत्साह पूर्वक बच्चों के नृत्य में भाग लिए और एक आनंदमय वातावरण रहा। जहां बिहू नृत्य कर बच्चे प्रफुल्लित हो रहे थे वही उपहार प्राप्त कर बहुत खुश हो रहे थे। उपहार में बच्चों को कलरिंग बुक,कलर पेंसिल,पेंसिल,रबर व पानी का वाटर बोटल दिए।


समिति की अध्यक्ष वंदना बगड़िया ने बताया कि विद्यालय का अटेंडेंस रजिस्टर भी हमने देखा जो की बहुत ही सुंदर व व्यवस्थित तरीके से लिखा हुआ था।


सुमित्रा हरललका,संगीता रासिवासिया, सीमा सुरेका, शीतल अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, किरण खेतान, सुलोचना खेतावत, दीपा अग्रवाल के साथ अतिथि ममता सिकरिया, अरुणा अग्रवाल व मधु अग्रवाल उपस्थित रही और वन यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें