गुवाहाटी। इंटरनेशनल मेगा इवेंट और जेसीआई दिसपुर कैपिटल ने संयुक्त रूप से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गणेश गुड़ी स्थित कल्याण भवन में होली और गणगौर प्रदर्शनी लगाई। जेसीआई ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आठ दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन करते हुए महिला उद्यमियों को भी सम्मान किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका दिव्या सावोटिया, उद्यमी महिला संतोष काबरा ने फीता काटकर एवं भगवान गणेश के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। मेगा इवेंट की रश्मि पेड़ीवाल ने बताया कि आगामी होली और गणगौर उत्सव को देखते हुए इस प्रदर्शनी में महिलाओं ने अपनी रोजगार क्षमता को प्रदर्शन करते हुए विभिन्न आकर्षक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। इस अवसर पर जेसीआई दिसपुर कैपिटल ने मंदबुद्धि बच्चों के आश्रम की सुचारु व्यवस्था संभालने के लिए चमकी बोरा को सम्मानित किया। मेगा इवेंट ने उद्यमी महिला संतोष काबरा को दुपट्टा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जेसीआई के जोन ट्रेनर और दिसपुर कैपिटल के सलाहकार अमित जैन ट्रेनर सुमन अग्रवाल, जेसीआई के ग्रोथ एंड डेवलपमेंट के जॉन डायरेक्टर ऋषभ जैन, दिसपुर कैपिटल के निवर्तमान वर्तमान अध्यक्ष आकाश जैन और शाखा अध्यक्ष डेजी पाटनी उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में जेसीआई के राहुल जैन, साक्षी पोद्दार, रबाना अहमद, आकाश कुमार भी उपस्थित थे।
!->
इंटरनेशनल मेगा इवेंट और जेसीआई दिसपुर कैपिटल ने महिला दिवस पर प्रदर्शनी लगाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें