होजाई में 395 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई में 395 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

  


निखिल कुमार मुन्दडा


होजाई। असम को भारत का सबसे ज्यादा विकासशील राज्य बनाकर ही दम लूंगा। उक्त बातें राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने आज होजाई जिले के सदर शंकरदेव नगर में आयोजित केंद्र रूप से असम सरकार की विकास यात्रा के अधीन विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यस्य कार्यक्रम के दौरान जन सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज असम में चारों तरफ विकास हो रहा है जिससे हम कह सकते हैं कि असम में राम राज्य स्थापित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में सब मिलजुल कर रहते हैं चाहे वे हिंदू, मुसलमान, बौद्ध, ईसाई, जेन, सिख सभी धर्म के लोग मिलजुल कर असम की विकास यात्रा में अपना पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।


उन्होंने कहा बीते दो वर्षों में एक लाख बिस हजार करोड़ रूपों से भी ज्यादा का निवेश विकास मूलक कार्यों में किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप आज असम तेज गति से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह विकास यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिपक्व नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाई है। आई हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएं जिससे कि यह विकास यात्रा निरंतर चलती रहे और असम भारत के शीर्षक राज्यों में अपना स्थान स्थापित कर सके। उन्होंने काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कामाख्या प्रसाद ताशा की तरफ इशारा करते हुए भी लोगों से आग्रह किया कि उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर जीताऐं, जिससे मोदी जी का हाथ मजबूत होगा। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा के महत्वाकांक्षी वादे एक लाख नौकरियां उपलब्ध कराने पर भी कहां की लोग मुझ पर हंसते थे जब मैं यह वादा चुनाव के दौरान किया था परंतु हमारी सरकार आने के पश्चात अब तक 97000 नौकरियां दे दी जा चुकी है और एक लाख नौकरियां पूर्ण होने के बाद नई 35000 नौकरियों हेतु सरकार आवेदन मांगेगी। इस दौरान उन्होंने होजाई स्थित रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में चल रहे उन्नयन मूलक कार्यों का भी जिक्र किया।‌ उन्होंने राशन कार्ड के महत्व के बारे में बताया। एक राशन कार्ड की वजह से आज हमें अरुणोदय,आयुष्मान,उजाला गैस, इंश्योरेंस आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है साथी सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाए जा रहे सकारात्मक कदमों के बारे में भी जिक्र किया। वही होजाई जिला के बिनाकांदी विधानसभा क्षेत्र (जमुनामुख) का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा की होजाई, लामडिंग के साथ-साथ बिनाकांदी क्षेत्र का भी हम सर्वांगिंग विकास करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने होजाई व लामडिंग के लोगों से एक वादा भी किया की लोकसभा चुनाव के पश्चात असम सरकार उन्हें निशुल्क अयोध्या के राम मंदिर का दर्शन करवाएगी। उल्लेखयोग्य है कि आज होजाई में 395 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। जिसमें कोटियातुली, कामपुर, जमुनामुख से डबका तक 38 किलोमीटर अंतर जिला संसाधन हेतु सड़कों का विकास, सो बिस्तर की लामडिंग डिविजनल अस्पताल, जल जीवन मिशन के अंतर्गत कई योजनाओं , ड्रग वायर हाउस, पूर्व धनीराम पत्थर स्पोर्ट्स कंपलेक्स, ऑफिस का डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफीसर आदि शामिल है। होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष, लामडिंग के विधायक शिबू मिश्रा, होजाई जिला आयुक्त लचित कुमार दास, काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कामाख्या प्रसाद ताशा, भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप देव, असम अल्पसंख्यक उन्नयन बोर्ड के अध्यक्ष हबीब मोहम्मद चौधरी, विद्या सिंह इंगलेग, रूप सिंह तरंग सहीत कई गण्यमन व्यक्ति उपस्थित थे। उल्लेख योग्य है की द्वितीय विकास यात्रा का शुभारंभ गत 29 फरवरी को हुआ जिसका समापन आज होजाई में हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें