श्री हनुमान जन्मोत्सव ट्रस्ट की सभा आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव हेतु नई कमेटी गठित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

श्री हनुमान जन्मोत्सव ट्रस्ट की सभा आयोजित स्वर्ण जयंती महोत्सव हेतु नई कमेटी गठित

 


गुवाहाटी। श्री हनुमान जन्मोत्सव ट्रस्ट की एक सभा रविवार को फैंसी बाजार स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में आयोजित की गई। ट्रस्ट के चेयरमैन कैलाश लोहिया की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति, टीआर फूकन रोड की नई कार्यकारिणी गठित सहित इस वर्ष स्वर्ण जयंती महोत्सव हेतु विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।


ट्रस्टी इंचार्ज अशोक धानुका ने सभा को जानकारी दी कि फैंसी बाजार के गल्लापट्टी हनुमान मंदिर में समिति इस वर्ष अपना स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाने जा रही है। ऐसे में आज की बैठक में आगामी आयोजन हेतु ट्रस्ट की नियमावली अनुसार पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि ट्रस्ट के अंतर्गत नई समिति हनुमान जन्मोत्सव व हनुमान नोका का आयोजन करेगी।


तत्पश्चात मंचासिन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने गत वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सचिव राकेश चौधरी ने गत बैठक का प्रतिवेदन पढ़ा, जबकि कोषाध्यक्ष सुनिल बाजोरिया ने आय-व्याय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया। तत्वश्चात अध्यक्ष श्री शर्मा ने अपनी कमेटी का त्यागपत्र दिया, जिसके बाद ट्रस्टी इंचार्ज श्री धानुका ने गत वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए एक बार पुनः श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति टीआर फूकन रोड के लिए शैलेंद्र शर्मा का नाम अध्यक्ष के रूप में प्रस्तावित किया, जिसे सभा ने करतल ध्वनी से स्वीकार किया। अध्यक्ष को अपनी नई कमेटी बनाने का स्वतंत्र अधिकार सौंपा गया तथा स्वर्ण जयंती वर्ष की संपूर्ण रूप रेखा तैयार कर ट्रस्ट को जानकारी देने को कहा गया।


मनोनित हुए अध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष का आयोजन सभी के सहयोग से बड़े ही धूम-धाम से किया जाएगा। सभा में अध्यक्ष ने अपनी नई कमेटी में कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में सुनिल अजितसरिया को चुना तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्यों की सूची एक-दो दिनों में तैयार कर ट्रस्ट को सौंपने की बात कही।


सभा में पूर्व अध्यक्ष लोकनाथ मोर, जयप्रकाश गोयनका, दीनदयाल सवोटिया, नारायण खाखोलिया, मंदिर के महंत परिवार की ओर से आदर्श शर्मा (बाबली), गौतम शर्मा, दीपक मित्तल, मनोज लुंडिया, संजय सुरेका सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें