लायंस क्लब गुवाहाटी के कॉमेडियन लाफ्टर शो में लोटपोट हुए दर्शक - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब गुवाहाटी के कॉमेडियन लाफ्टर शो में लोटपोट हुए दर्शक



गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ने लायंस ऑई हॉस्पिटल के प्रेक्षागृह में होली के अवसर पर अपने सदस्यों को हंसी से लोटपोट करने के उद्देश्य से लाफ्टर शो का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अजय पोद्दार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सदस्यों के मनोरंजन हेतु लाफ्टर शो के बेताज बादशाह रोहित शर्मा, राकेश तिवारी और दिनेश बावरा हास्य व्यंग्य से हम सबको लोटपोट कर हमारा मनोरंजन करेंगे। इससे पहले क्लब के सचिव राजेश भूत, कोषाध्यक्ष राजेश केडिया और निवर्तमान अध्यक्ष किशोर साबु ने तीनों हास्य कवियों का असमिया परंपरा के अनुसार अभिनंदन किया। हास्य व्यंग्य के तीर छोड़ते हुए हास्य कवि रोहित शर्मा ने मरवाडियों के रहन-सहन पर चुटकीया लेते हुए कई पंक्तियां सुनाई। भक्ति रस की कविता सुनाते हुए कृष्ण राम कविता भी सुनाई। पति-पत्नी के नोंकझोंक की पंक्तियों ने सबको हंसा कर लोटपोट कर दिया। सास बहू के व्यंग्य, टेलीफोन से मोबाइल तक का सफर कविता में काफी तालियां बजी। रक्तदान, श्रमदान, स्वच्छ भारत अभियान पर अर्थपूर्ण कविताएं सुनाई।रोहित शर्मा की लौट के बुद्धू घर आए कविता को सभी ने सराहा। राकेश तिवारी ने जीजा साली के रिश्ते पर कई पंक्तियां सुना कर वाह वाही लूटी। दादा दादी की भावपूर्ण कविता सुनकर सबको भाव विभोर कर दिया। दिनेश बावरा ने नई नवेली दुल्हन को हरिद्वार घूमने वाली कविता को लोगों ने बहुत पसंद किया। बाबा रामदेव पर चुटकी लेते हुए सास को कंट्रोल करने का योग भी सिखाया।नीतीश कुमार के पलटी योग पर भी हाल में तालियां बजी। मोदी जी की असम काजीरंगा यात्रा का कविता के माध्यम से वर्णन करते हुए हाथी को चारा खिलाने वाली बात पर दिनेश बावरा ने चुटकी लेते हुए मायावती को संबोधित किया कि हाथी का चारा उधर नहीं है इधर है। मोदी का असम से गहरा रिश्ता बताते हुए कहा कि वे चाय बेचते थे और आप चाय उगाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें