राज्यपाल कटारिया ने शुक्लेश्वर महादेव के दर्शन किये; सूर्य पहाड़ का भी किया जिक्र - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

राज्यपाल कटारिया ने शुक्लेश्वर महादेव के दर्शन किये; सूर्य पहाड़ का भी किया जिक्र


आज शिवरात्रि के महापर्व के उपलक्ष्य में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने अपनी धर्मपत्नी अनिता कटारिया के साथ पान बाजार स्थित प्राचीन शुक्लेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव से सपरिवार आशीर्वाद ग्रहण किया। राज्यपाल ने शुक्लेश्वर महादेव की विधि पूर्वक पूजा अर्चना की। इससे पहले शुक्लेश्वर देवालय समिति की तरफ से राज्यपाल व उनकी धर्मपत्नी को फूलाम गमछा और पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। इस उपलक्ष्य में राज्यपाल महोदय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि अनादि काल से सृष्टि निर्माण के समय से ही शिव है।इनको भोले बाबा कहते हैं। ये सब के पिता हैं। भगवान राम जब लंका विजय को गए तब भोले बाबा का आशीर्वाद लेकर ही गए थे। भगवान शिव इतने भोले हैं कि सिर्फ जल चढ़ाने मात्र से ही वे खुश हो जाते हैं।अगर निरंतर ईमानदारी से उनकी तपस्या करें तो सदैव उन पर प्रसन्न रहते हैं। यह भावना से ही भक्त के साथ जुड़ जाते हैं। लेकिन जब रूद्र रूप धारण करते है तो शत्रुओं के विनाश के लिए ही उनका तांडव होता है।ग्वालपाड़ा में स्थित सूर्य पहाड़ के बारे में बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि सूर्य पहाड़ एक ऐसा प्राचीन पावन तीर्थ है जहां एक साथ एक हजार से भी ज्यादा शिवलिंग मौजूद है। आज शिवरात्रि के दिन मैंने भी शिव महादेव से आशीर्वाद लिया है कि पद बड़ा मिले या ना मिले मगर जो भी मिला है उसे ईमानदारी से निभाउ। इसके पश्चात शुक्लेश्वर देवालय की तरफ से राज्यपाल को प्रसाद दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें