गुवाहाटी। मां कामाख्या भक्त मंडल के सौजन्य से 22 वां भोलेनाथ की बारात एवं माता का जगराता कार्यक्रम फैंसी बाजार चार नंबर रेल गेट स्थित साधना मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः पूजा अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर साधना मंदिर के विशाल पंडाल में मां भगवती पार्वती की भव्य प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना के पश्चात ज्योत प्रचलित की गई एवं आरती उतारी गई। दोपहर कन्या पूजन के साथ ही कन्या भोजन कराया गया।शाम को महिलाओं द्वारा माता का मंगल पाठ एवं मांगलिक गीतों का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने लाल चुनरी ओढ़ कर माता का मंगल पाठ किया। इसके पश्चात शुक्लेश्वर मंदिर से साधना मंदिर के लिए भोले बाबा की भव्य बारात निकाली गई जो शुक्लेश्वर मंदिर से एमजी रोड ,फैंसी बाजार, एमएस रोड होते हुए साधना मंदिर आयोजन स्थल पर पहुंची। इस बारात में बैल गाड़ी पर भगवान भोले को विराजमान किया गया। इसके साथ ही भूत प्रेत की जीवंत झांकियां एवं विभिन्न आकर्षक झांकियां भी सजाई गई। बारात का साधना मंदिर में प्रवेश करते ही द्वार पूजा के साथ स्वागत किया गया एवं मंडप में माता पार्वती के साथ शिव विवाह की परंपरा वैदिक पंडितों के मंत्रों के साथ पुरी की गई।बारात का मुख्य आकर्षण दिल्ली के अनुकाली पागल आर्ट ग्रुप द्वारा अघोर नृत्य था। रात्रि को भजन संध्या में चंडीगढ़ के गायक नवी इबादत, अकोला के उमेश शर्मा व नेतल शर्मा, गुवाहाटी के जनरल सिंह ने भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें