गुवाहाटी। राजस्थान के सीकर, मुकुंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर व अन्य प्रांत में जहां भी चुलीवाल तिवाडी परिवार के सदस्य रहते हैं वहां वे होलिका दहन का कार्य भद्रा काल में ही करते हैं। गुवाहाटी में भी चुलीवाल तिवाडी परिवार के 200 सदस्यों ने एसआरसीबी रोड और टीआर फूकन रोड के नुक्कड़ पर दोपहर 1:30 बजे भद्रा काल में होलिका दहन का कार्य किया। इस अवसर पर श्याम सुंदर तिवाडी ने होलिका पूजन करवा कर दहन कार्य में अग्नि प्रज्वलित की। इससे पहले तिवाडी परिवार की महिलाओं ने होलिका को परिक्रमा कर धागा लपेटकर पारंपरिक रीति नीति संपन्न की। विवाहित युवतियों ने भी होलिका दहन के दर्शन कर और उसकी परिक्रमा की। गुवाहाटी नगर निगम के पूर्व पार्षद राजकुमार तिवाडी ने बताया कि चुलीवाल तिवाडी परिवार देश के जिस स्थान पर बसे हुए हैं उसी स्थान पर वे भद्राकाल में होलिका दहन का कार्य करते हैं। जो भद्रा काल में होलिका दहन नहीं करते हैं वे भी इस होलीका दहन की एक झलक पाने के लिए वहां उपस्थित रहते हैं। एक किवदंती के अनुसार चुलीवाल तिवाडी परिवार भद्रा को अपनी बुआ के समान मानते हैं। उनका विश्वास है कि बुआ कभी भी अपने परिवार वालों का अमंगल नहीं करती।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें