गुवाहाटी। बीकानेर नागरिक मंच ने माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर में होली उत्सव का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन मंच के अध्यक्ष घेवरचंद सिपानी, पूर्व अध्यक्ष नवरत्न सेठिया एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष घेवर चंद सिपानी ने कहा कि बीकानेर नागरिक मंच 260 परिवारों का एक समूह है जो बीकानेर शहर से आकर गुवाहाटी में बस गया। यह समूह होली के अवसर पर एक जगह एकत्र होकर अपनी पुरानी बीकानेर की यादों को ताजा करते हैं।इस मंच का सिर्फ एक ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होली पर होता है। बाकी कार्यक्रम समाज सेवा के होते हैं। जैसे रक्तदान, नेत्रदान, वृद्ध आश्रम मे सहयोग आदि। उसके अलावा गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दिन अलग-अलग अनाथ आश्रम में जाकर आवश्यक सामग्रियां वितरित करते हैं। स्थापना के 12 वर्षों में 50 से अधिक नेत्रदान करवा कर दूरदराज के क्षेत्रो में नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाती है।सचिव संजय बाफना ने मंच की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि गुवाहाटी में रहने वाले प्रवासी बीकानेर वासियों के बीच आपसी भाईचारा व सामंजस्य को मजबूत करने के उद्देश्य से होली उत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सभी बीकानेरवासी एक छत के नीचे उपस्थित होकर आपस में मिलते हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक बीकाजी के विनोद डागा, विजय सिंह डागा एवं अन्य को प्रतीक चिन्ह, दुपट्टा व साफा पहना कर सम्मान किया गया। नागरिक मंच के गठन में सक्रिय सहयोग देने वाले सदस्यों के अलावा पूर्व अध्यक्ष और मंत्री का भी सम्मान दुपट्टा उढाकर किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल नवलखा ने बीकानेर शहर की स्थापना व विशेषताओं के बारे में बताकर उससे संबंधित प्रश्नोत्तरी की। कार्यक्रम की द्वितीय चरण में राजस्थान संगीत अकादमी से दो बार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तथा बीकानेर रन से सम्मानित मास्टर भंवर अली ने धरती धोरा री गीत गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। जोधपुर से आई पूजा जांगिड़ ने होली गीत गाकर सबको नचा दिया। कार्यक्रम में बीकानेर के सभी प्रवासियों ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम के संयोजक श्याम सिपानी थे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें